अररिया : बिहार स्टेट बंबू मिशन के तहत रविवार व सोमवार को अररिया के कुसियारगांव के समीप स्थित करियात वन संसाधन केंद्र में बांस के पौधे तैयार करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. वन विभाग के अधिकारियों व नर्सरी स्टाफ को नर्सरी में बांस के पौधे लगाने और उसे खेतों में विकसित करने के आठ-नौ तरह की तकनीक बतायी गयी.
Advertisement
वैज्ञानिकों ने बांस लगाने की बतायी कई विधियां
अररिया : बिहार स्टेट बंबू मिशन के तहत रविवार व सोमवार को अररिया के कुसियारगांव के समीप स्थित करियात वन संसाधन केंद्र में बांस के पौधे तैयार करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. वन विभाग के अधिकारियों व नर्सरी स्टाफ को नर्सरी में बांस के पौधे लगाने और उसे खेतों में विकसित करने के […]
ज्ञात हो कि राज्य सरकार 19 जिले में बांस के लिए नर्सरी स्थापित करने की योजना शुरू की है. पूरे बिहार में 50 सरकारी और 10 निजी नर्सरी स्थापित होगी. कार्यक्रम में प्लांट टिश्यू कल्चर लैब, भागलपुर के प्रधान वैज्ञानिक सह बंबूमैन प्रो एके चौधरी व अन्य विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया.
कार्यक्रम में वन विभाग के हरियाली मिशन के निदेशक कुंदन कुमार, पूर्णिया के वन संरक्षक मनोज कुमार, अररिया के डीएफओ के अलावा अररिया, गोपालगंज, सुपौल, मिथिला, तिरहुत, पूर्णिया व सहरसा प्रमंडल के रेंज ऑफिसर शामिल हुए. 24 व 25 नवंबर को टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित पीटीसी लैब में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैमूर, रोहतास, मोतिहारी, वैशाली, बेतिया व सीतामढ़ी के एक-एक वन क्षेत्र पदाधिकारी और दो पौधशाला कर्मी भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement