अररिया : मिजाज से सख्त, इमानदार छवि के लिये विख्यात, बिना किसी के दबाव में आकर काम करने वाली पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम ने दिपावली पर एक अच्छी शुरुआत की है.
Advertisement
पलासी में मां काली को किया विदा, किया विसर्जन
अररिया : मिजाज से सख्त, इमानदार छवि के लिये विख्यात, बिना किसी के दबाव में आकर काम करने वाली पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम ने दिपावली पर एक अच्छी शुरुआत की है. सभी थाना अध्यक्षों सहित पुलिस पदाधिकारियों को मिठाई के साथ एक मिट्टी का दिया पर्व के मौके पर गिफ्ट किया. जिसकी तारीफ होनी […]
सभी थाना अध्यक्षों सहित पुलिस पदाधिकारियों को मिठाई के साथ एक मिट्टी का दिया पर्व के मौके पर गिफ्ट किया. जिसकी तारीफ होनी ही चाहिए. वह इसलिए कि पुलिस अधीक्षक ड्यूटी के दौरान,कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान, कांडों के डिस्पोज़ल, अपराधियों की गिरफ्तारी, विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सख्त लहजे में बात करने के लिये जानी जाती हैं.
अमूमन एक शब्दहीन भय वर्दीधारियो में समाया रहता है. उन्हें हमेशा यह भय रहता है कि थोड़ी सी लापरवाही या चूक हुई तो सजा मिलनी तय है. ऐसे में सभी थाना अध्यक्ष सजग, सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहते हैं. ऐसे में पुलिस अधीक्षक द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर दी गयी मिठाई ने सबो में मिठास लाया होगा.
साथ ही मिट्टी का दिया देकर एक संदेश भी की पर्यावरण सुरक्षा को लेकर, विद्युत ऊर्जा बचने को लेकर मिट्टी का दिया ही जलायें. जगमग दिये कि लौ भी संदेश देती है कि अंधेरे को क्यों धिक्कारे, चलो चले एक दीप जलायें. यह दिया संदेश देती है कि मन के अंदर के नकारात्मक सोच को निकालें. सकारात्मक सोच, नई ऊर्जा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement