भरगामा : अररिया – सुपौल एन एच 327 पर खजुरी बाजार के निकट डायवर्सन पर बिलेनिया नदी का पानी का दबाव बढ जाने से उसके टूटने का खतरा पैदा हो गया है. अगर वर्षा हुई तो किसी भी समय यह डायवर्सन टूट सकता है. एहतियात के तौर पर भरगामा पुलिस ने उक्त डायवर्सन पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है. जो राहगीर को डायवर्सन पर आवागमन रोक दिया गया हैं.
Advertisement
अररिया-सुपौल एनएच खुजरी डायवर्सन के नजदीक टूटने के कगार पर, पुलिस ने आवागमन को रोका
भरगामा : अररिया – सुपौल एन एच 327 पर खजुरी बाजार के निकट डायवर्सन पर बिलेनिया नदी का पानी का दबाव बढ जाने से उसके टूटने का खतरा पैदा हो गया है. अगर वर्षा हुई तो किसी भी समय यह डायवर्सन टूट सकता है. एहतियात के तौर पर भरगामा पुलिस ने उक्त डायवर्सन पर पुलिस […]
बताया जा रहा है कि अगर यह डायवर्सन टूटा तो अररिया जिला का सहरसा कमीश्नरी के सभी जिलों के अलावे मुजप्फरपुर, पटना सहित अन्य शहरों से नजदीकि सड़क संपर्क टूट जायेगा. हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को जिला अल्पसंख्यक कल्यान पदाधिकारी सुबोध कुमार, भरगामा सीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने खजुरी पहुंचकर डायवर्सन का मुआयना किया.
इसके बाद अधिकारीयों ने बिलेनिया नदी पर पुल निर्माण करा रहे आईबीपीएल कंपनी के कर्मियों को डायवर्सन के एप्रोच सड़क को मजबूत करने का निर्देश दिया. बता दें कि अररिया – सुपौल स्टेट हाइवे सड़क निर्माण के वक्त खजुरी बाजार के निकट बिलेनिया नदी में नया पुल का निर्माण नही किया गया था.
कुछ दिन पूर्व इस सड़क को एनएच में बदलने के बाद पिछले लगभग छह माह से सड़क का चौडीकरण व खजुरी स्थित बिलेनिया नदी पर पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है. पुल निर्माण के दौरान भी इस पथ पर आवागमन बहाल रहे इसके लिए बिलेनिया नदी में बन रहे पुल के बगल से लगभग डेढ़ दो सौ मीटर का डायवर्सन बनाया गया.
संवेदक द्वारा डायवर्सन कमजोर बनाये जाने के चलते गत जुलाई माह में हुई बारिश के दौरान यह टूट गया था. इसके टूटने के बाद एक सप्ताह तक इस मार्ग पर आवागमन ठप्प हो गया था. हालाकि पुनः पुला निर्माण कंपनी द्वारा डायवर्सन बनाकर आवागमन शुरू किया गया था. लेकिन स्थानीय लोगो ने बताया कि इस डायवर्सन के एप्रोच पथ में जल निकासी के लिए ओर भी ह्यूम पाइप लगाये जाने की जरूरत थी.
ऐसा नहीं होने के चलते व चार दिनो से हो रही लगातार बारिश की वजह से डायवर्शन पर पानी का दबाव काफी बढ गया है. जिससे इस डायवर्सन के टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया है. इधर डायवर्सन के निरीक्षण करने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया डायवर्सन अभी सुरक्षित है. डायवर्सन पुनः नही टूटे इसके लिए पुल निर्माण ऐजेंसी के कर्मियों को आवश्ययक निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement