अररिया : दिमागी बुखार के चपेट में आने से एक युवक की मौत होने की बात सामने आयी है युवक की मौत सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा जांच करने के बाद की गई है. बताया जाता है कि सफीकपुर निवासी मो आलम के 14 वर्षीय पुत्र मो रमजान को बुधवार को अचानक बुखार आया था.
दिमागी बुखार से युवक की मौत
अररिया : दिमागी बुखार के चपेट में आने से एक युवक की मौत होने की बात सामने आयी है युवक की मौत सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा जांच करने के बाद की गई है. बताया जाता है कि सफीकपुर निवासी मो आलम के 14 वर्षीय पुत्र मो रमजान को बुधवार को अचानक बुखार आया था. […]
जिसके बाद घर के कुछ लोगों ने उसे स्नान करा दिया. जिससे उसकी स्थिति और बिगड़ती गई. इस दौरान युवक का बुखार तेज हो गया. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भरती कराया.
जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक के परिजनों के अनुसार युवक को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था. इस दौरान बुधवार को अचानक तेज बुखार आया व परिवार के कुछ लोगों द्वारा कहा गया कि स्नान करा देने से बुखार कम हो जायेगा. स्नान करने के बाद बुखार तेज हो गया. इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये. जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement