22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं ले रहे हैं शिक्षिका का योगदान

अररिया : फारबिसगंज स्थित द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विद्यालय में शिक्षकों की आपसी बैभस्थ्यता के कारण शैक्षणिक वातावरण चौपट हो गया है. इधर एक शिक्षिका के स्थानांतरण को लेकर विवाद चरम पर है. फारबसिगंज नगर परिषद शिक्षक नियोजन समिति द्वारा पहले तो आनन-फानन में शिक्षिका का […]

अररिया : फारबिसगंज स्थित द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विद्यालय में शिक्षकों की आपसी बैभस्थ्यता के कारण शैक्षणिक वातावरण चौपट हो गया है. इधर एक शिक्षिका के स्थानांतरण को लेकर विवाद चरम पर है. फारबसिगंज नगर परिषद शिक्षक नियोजन समिति द्वारा पहले तो आनन-फानन में शिक्षिका का स्थानांतरण कर दिया गया.

स्थानांतरण पर विवाद बढ़ते देख नियोजन समिति द्वारा शिक्षिका का स्थानांतरण आदेश स्थगित कर उन्हें स्कूल में बने रहने का आदेश दिया. परंतु उक्त आदेश का अनुपालन प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं किया गया. शिक्षिका रश्मि कुमारी लगातार स्कूल अवधि तक स्कूल पहुंच तो रही है परंतु उनका योगदान प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार द्वारा नहीं लिया जा रहा है.
जबकि उसके बाद वे अररिया पहुंच कर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आकर रोज आपबीती सुनाती है. बुधवार को इस मामले की जांच करने पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के साथ हुए अभद्रता को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. बुधवार की शाम ही डीइओ ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी डीएम को दी है.
इसके बाद डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है. जबकि उन्होंने दूसरा पत्र जारी करते हुए शिक्षिका रश्मि कुमारी का योगदान 24 घंटे के अंदर लेने का सख्त निर्देश दिया है. योगदान लेने का निर्देश संबंधी पत्र लेकर कार्यालय कर्मी द्विजदेनी हाईस्कूल पहुंचे. विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित नहीं थे. एक शिक्षक उपस्थित थे परंतु उन्होंने पत्र प्राप्त करने से इंकार कर दिया.
डीइओ श्री मिश्रा ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से नियोजन समिति के आदेश के आलोक में योगदान नहीं लेने को लेकर स्पष्टीकरण भी पूछा है. विद्यालय में चल रहे हाई प्रोफाइल ड्रामा के पीछे प्रधानाध्यापक की कुर्सी का खेल बताया जा रहा है. माह जुलाई में प्रधानाध्यापक सेवानिवृत हो रहे हैं. इसके बाद वरीयता क्रम में शिक्षिका रश्मि कुमारी है. रश्मि कुमारी का स्थानांतरण करा देने से यह पद एक अन्य शिक्षक हथियाने के चक्कर में है. जबकि नियमानुसार उक्त शिक्षक को प्रधानाध्यापक का पद भी नहीं मिल सकता है.
शिक्षिका का फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर हुए स्थानांतरण में नगर नियोजन का कार्य देखने वाले प्रतिनियोजित एक शिक्षक की भूमिका संदेह के घेरे में है. शिक्षिका रश्मि कुमारी का स्थानांतरण में जितनी तेजी नियोजन इकाई ने दिखायी उतनी ही तेजी प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षिका को विरमीत करने में दिखायी गयी. शिक्षिका को व्हाट्सप के माध्यम से विरमीत किया गया, जो नियम के विपरीत है. द्विजदेनी हाईस्कूल का मामला जहां एक सप्ताह से गर्म है. वहीं जानकारी अनुसार भविष्य में यह मामला और भी ज्यादा गरम होने की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें