29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी ने ली टोला सेवक की जान

रानीगंज : भीषण गर्मी के कारण लू की चपेट में आने से मंगलवार को एक टोला सेवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि क्षेत्र की भोड़हा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर में चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण चल रहा था. इसी दौरान टोला सेवक अचानक बेसुध हो गये. मौके पर मौजूद प्रशिक्षक व […]

रानीगंज : भीषण गर्मी के कारण लू की चपेट में आने से मंगलवार को एक टोला सेवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि क्षेत्र की भोड़हा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर में चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण चल रहा था. इसी दौरान टोला सेवक अचानक बेसुध हो गये. मौके पर मौजूद प्रशिक्षक व अन्य प्रतिभागियों ने आनन-फानन में टोला सेवक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
गमगीन माहौल में परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाये शव अपने साथ लेकर गांव चले गये. इस बीच रानीगंज पुलिस व बीडीओ राजा राम पंडित मौके पर पहुंच कर रोते-बिलखते परिजनों को सहारा देने का प्रयास किया. यहां बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए डीएम ने 18 जून से दिन के 11 से लेकर शाम चार बजे किसी भी तरह के प्रशिक्षण समेत अन्य कार्यों पर रोक लगायी थी.
आदेश के पहले दिन ही यह घटना हो गयी. घटना के बाद बीडीओ ने संबंधित पंचायत सचिव के माध्यम से तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ मृतक के परिजन को दिलवाया.
प्रशिक्षण में आते ही तबियत खराब रहने की साथियों को दी थी जानकारी
इधर, बीडीओ का कहना था कि चिकित्सकीय जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जा सकता है. गर्मी से मौत होने की आशंका पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया. यहां बता दें कि फारबिसगंज प्रखंड की खेरखां पंचायत निवासी खट्टर ऋषिदेव के 45 वर्षीय पुत्र ललित कुमार भारती पचीरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कजरा में टोला सेवक के पद पर कार्यरत थे.
महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर में आयोजित चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में भाग लेने मंगलवार को ललित प्रशिक्षण स्थल पहुंचे थे. पिछले तीन दिनों से वे लगातार इस विद्यालय में प्रशिक्षण लेने पहुंच रहे थे. मंगलवार को आते ही गर्मी के कारण तबियत खराब लगने की शिकायत अपने साथियों से उन्होंने की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें