27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में चली गोली, रसोइया की हालत गंभीर

कुर्साकांटा : प्रखंड के रहटमीना पंचायत के जागीर इटाही में बुधवार की एक रात शादी समारोह में अवैध हथियार से चली गोली से खाना बना रहे रसोईया वीरेंद्र साह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद शादी समारोह में सन्नाटा पसर गया. आनन-फानन में रसोईया को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए […]

कुर्साकांटा : प्रखंड के रहटमीना पंचायत के जागीर इटाही में बुधवार की एक रात शादी समारोह में अवैध हथियार से चली गोली से खाना बना रहे रसोईया वीरेंद्र साह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद शादी समारोह में सन्नाटा पसर गया. आनन-फानन में रसोईया को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया ले जाया गया. जहां घटना की जानकारी पर पहुंचे स्थानीय पुलिस को घायल ने अपने फर्द बयान से दर्ज कराया. सेहत बिगड़ते देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायल का इलाज पूर्णिया स्थित मैक्स हॉस्पीटल में चल रहा है.

जानकारी अनुसार बुधवार की रात प्रशांत कुमार यादव पिता स्वर्गीय प्रकाश यादव के बहन की शादी थी. बारात पलासी थाना क्षेत्र के भीखा बलुआ से दरवाजे पर पहुंच चुकी थी. इसी बीच किसी अज्ञात द्वारा देशी कट्टा से गोली चलाई गयी. जो रसोइया को जा लगी. गोली किसने व क्यों चलायी, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. इधर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र साह के घर मातमी सन्नाटा है.
घायल की पत्नी गीता देवी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जब घायल पति को घर लाया गया, तो वह पूरी तरह खून से लथपथ थे. घटना के संबंध में पत्नी गीता देवी गोली किसने और क्यों चलायी इस संबंध में वे कुछ भी बताने से परहेज करती रही. हालांकि यह जरूर कहा कि अगर उनके पति स्वस्थ्य नहीं होंगे तो मामला का खुलासा करेंगी. इधर घटना के संबंध में स्थानीय लोगों की मानें तो गांव के ही एक दबंग व्यक्ति जो कि पूर्व में भी अपने रवैये से लोगों को परेशान करता आया है, ने घटना को अंजाम दिया है. इधर शादी में ऐसी घटना ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें