फारबिसगंज : फारबिसगंज में एक बार फिर अपराधियों का तांडव व्यापारियों व आमलोगों पर जारी है. इन दिनों फारबिसगंज थाना क्षेत्र में चोरी, छिनतई की घटनाओं में इजाफा हुआ है. दिन के उजाले में शहर में चुनाव बाद छिनतई की घटनाओं में आज तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है. घटना के बाद किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है.
Advertisement
फारबिसगंज में लगातार चोरी व लूट की घटनाओं से दहशत, पुलिस सुस्त, अपराधी मस्त
फारबिसगंज : फारबिसगंज में एक बार फिर अपराधियों का तांडव व्यापारियों व आमलोगों पर जारी है. इन दिनों फारबिसगंज थाना क्षेत्र में चोरी, छिनतई की घटनाओं में इजाफा हुआ है. दिन के उजाले में शहर में चुनाव बाद छिनतई की घटनाओं में आज तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है. घटना के बाद किसी […]
जिस प्रकार रात में एक मिनी ट्रक पर हरिपुर के लूटिया पुल के समीप हथियार के बल पर भेड़ों को लोड कर अपराधी फरार हो जाते हैं व घटना की जानकारी देने के बावजूद पुलिस नाकाबंदी करने में सफल नहीं होती है. इससे साफ जाहिर होता है कि रात्रि गश्ती ढिली है. पुलिस चाहती तो सिमराहा, नरपतगंज पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर भेड़ से लदे वाहन को पकड़ सकती थी.
पिछले दिनों फारबिसगंज में हुई छिनतई की घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली हैं. थाना से कुछ ही दूरी पर शिक्षक से हुई छिनतई, सुभाष चौक पर एक पाट व्यापारी ललित के डिक्की से साढ़े तीन लाख रुपये की चोरी, सुभाष चौक से एक व्यापारी के डिक्की से 9 लाख 60 हजार रुपये की चोरी आदि की घटना को अंजाम दिया गया जो पुलिस के लिए चुनौती की बात है. घटना के कई दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
फारबिसगंज में हमेशा से बंद घर चोरों के निशाने पर रहे हैं. गोयल स्कूल के पास दो भाईयों के घरों लाखों रुपये की चोरी, मेला रोड में राजद प्रखंड अध्यक्ष अरूण यादव व उनके भाई के आवास में लाखों की चोरी की घटनाएं देख कर ऐसा लगता है पुलिस की पकड़ चोरों पर कम होता जा रहा है.
आज तक चोरी गये चॉकलेट की नहीं हो पायी है बरामदगी
इससे पूर्व भी कई चोरी की घटनाएं हुई लेकिन अधिकांश का खुलासा नहीं हो सका. जांच के नाम पर पुलिस प्रशासन द्वारा खानापूर्ति की जा रही है. जानकारों के अनुसार इस से पूर्व भी एनएच 57 पर एक ट्रक चालक व खलासी को अगवा कर सामान सहित ट्रक की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. कई माह बीत जाने के बाद भी गायब ट्रक के सामान को खोज निकालने में स्थानीय पुलिस नाकाम दिख रही है. इस मामले में पुलिस एक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
खाली ट्रक को भी पुलिस बरामद की लेकिन आज तक सामान की बरामदगी नहीं कर सकी है. जानकारों की मानें तो इस मामले को लेकर फारबिसगंज के कई गोदामों को पुलिस खंगाल चुकी है. बावजूद पुलिस के हाथ खाली रहे.जानकारों की मानें तो इस से पूर्व भी एनएच पर ट्रक वालों से अवैध वसुली का मामला सामने आते रहा है.
पिछले साल फारबिसगंज में करोड़ों रुपए की काले मिर्च से लदे ट्रक के अपहरण होने का एक मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में कई सफेदपोश लोगों के संलिप्तता होने की चर्चा बड़े जोड़ों पर थी. शहर में छोटे-छोटे छिनतई की घटनाएं बराबर हो रही है. कुछ दिनों पहले फारबिसगंज के आईटीआई के समीप करोड़ों के दवा लदी ट्रक से दवाइयों की लूट होने का मामला दर्ज किया गया था.
ट्रक का चालक व खलासी सिमराहा थाना क्षेत्र में मिला था. ट्रक नरपतगंज से बरामद किया गया था. फारबिसगंज में एनएच 57 पर इस तरह की घटनाएं बराबर होती रही है जरूरत है पुलिस को चौकन्ना रहने और पुलिस गश्ती तेज करने की. पिछले दिनों हीरो शोरूम जेएम मोटर्स के मालिक अमित कुमार शर्मा से 30 लाख रुपये की रंगदारी की मांग के मामले में भी अब तक कार्रवाई शिथिल है. चुनाव बाद आपराधिक का हौसला बुलंद हो गया है वहीं पुलिस सुस्त नजर आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement