अररिया : बीती रात पूरे जिले में धूल भरी तेज आंधी के साथ मुसलधार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. तो किसानों के चेहरे पर चिंता की रेखाएं उभर आयी है. इसके बाद बुधवार की सुबह भी कई इलाकों में हल्की फुल्की बारिश हुई. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे.
Advertisement
आंधी-बारिश व ओलावृष्टि से आम-गेहूं व मक्के की फसलों को भारी नुकसान
अररिया : बीती रात पूरे जिले में धूल भरी तेज आंधी के साथ मुसलधार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. तो किसानों के चेहरे पर चिंता की रेखाएं उभर आयी है. इसके बाद बुधवार की सुबह भी कई इलाकों में हल्की फुल्की बारिश हुई. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. […]
इस कारण धूप गायब रही. बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. लेकिन किसानों के लिए यह बेमौसम बारिश आफत साबित हो रही है. बारिश के कारण गेहूं की कटनी प्रभावित हो रही है.
तो तैयारी के लिए खलियानों में गेहूं बारिश में भींग कर खराब हो रहे हैं. धूप नहीं निकलने के कारण गेहूं सुखाने का काम भी बाधित हो रहा है. लगातार हो रही बारिश, तूफान और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को गहरा नुकसान उठाना पड़ा है. इससे गेहूं उत्पादक किसान चिंतित हैं.
इस समय अधिकांश किसानों के फसल तैयार हो कर कटाई की स्थिति में है. इस साल गेहूं कटाई का समय आते ही जिले में आंधी, बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. हर एक-दो दिन के अंतराल पर जिले में मूसलधार बारिश हो रही है.
आंधी-बारिश के साथ होने वाली ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को तहस-नहस कर दिया है. कटाई के बाद अधिकांश किसानों की फसल अभी खेतों में पड़ें हैं या खड़ी स्थिति में हैं.
तैयारी के इंतजार में बहुत से किसानों की फसल खलियानों में पड़े हैं. गेहूं ही नहीं मक्का, सरसों सहित आम व लीची जैसे बागवानी फसलों को मौसम की गंभीर मार झेलनी पड़ रही है. तेज आंधी के कारण खेतों में खड़ी फसल टूट कर नीचे गिर गये हैं.
तो काट कर रखी हुई फसल तेज आंधी में उड़ कर तितर-बितर हो गये या भींग गये हैं. इससे किसानों की कड़ी मेहतन पर पानी फिरता दिख रहा है. अगर मौसम का यही रूख बरकरार रहा तो गेहूं सहित अन्य रबी फसलों का गंभीर नुकसान किसानों को उठाना पड़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement