17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा के वांटेड सहित दो गिरफ्तार, भेजा जेल

अररिया : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की पैनी नजर वांटेड सहित वारंटियों पर बनी हुई है. जहां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं वारंटियों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में नगर थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात […]

अररिया : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की पैनी नजर वांटेड सहित वारंटियों पर बनी हुई है. जहां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं वारंटियों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

इसी क्रम में नगर थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है. इनमे से छपरा जिला के वांटेड मो आफताब पिता गुलाब मोहम्मद को आजाद नगर से गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हुई है. गिरफ्तार वांटेड को छपरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.
वहीं अन्य वारंटियों में नगर थाना के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मो असगर अली के पुत्र मो मंसूर व मो रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यह जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वारंटियों की गिरफ्तारी से लेकर निरोधात्मक व निषेधात्मक दोनों तरह की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें