Advertisement
दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत, आधा दर्जन घायल
अररिया : जिले के अलग-अलग मार्गो पर हुए सड़क दुर्घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जबकि […]
अररिया : जिले के अलग-अलग मार्गो पर हुए सड़क दुर्घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.
जबकि एक अधेड़ की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. घायलों में रानीगंज निवासी अनार चंद यादव, प्रतापगंज निवासी बीबी मदीना, बीवी नूरजहां, मोहम्मद ब्दुल्ला,मोहम्मद जुबेर,रामपुर निवासी नसरीन, अररिया निवासी मोहम्मद जमील शामिल हैं. चिकित्सकों ने अनार चंद यादव समेत तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया, इनमें अनारचंद यादव को पूर्णिया ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. मौत की पुष्टि चिकित्सक डॉक्टर पितांबर कुमार ने की.
जबकि अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. चिकित्सकों ने बताया कि अनार चंद यादव को अति गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया था जहां उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया, उसे पूर्णिया ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement