28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती का अपहरण नौ पर प्राथमिकी दर्ज

कुर्साकांटा : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरीरा के खजूड़बाड़ी वार्ड 11 में घर में सोयी युवती का अपहरण कर लिया गया. इस बाबत युवती के पिता सजन सिंह पिता रामेश्वर सिंह ने कांड संख्या 74/19 के तहत नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के वादी के अनुसार 14 मार्च […]

कुर्साकांटा : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरीरा के खजूड़बाड़ी वार्ड 11 में घर में सोयी युवती का अपहरण कर लिया गया. इस बाबत युवती के पिता सजन सिंह पिता रामेश्वर सिंह ने कांड संख्या 74/19 के तहत नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी के वादी के अनुसार 14 मार्च 2019 को अन्य दिन की तरह उनकी पुत्री खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गयी. सुबह जब देर तक नहीं जगी तो कमरे को देखा तो वह गायब थी. परिजनों ने अगल बगल व रिश्तेदारों के घर खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला.
वादी के अनुसार विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि युवती को प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर गांव के ही प्रद्युम्न कुमार सिंह (19) पिता स्व जनार्दन सिंह ने अपहरण कर लिया है. उन्होंने बताया कि युवती अपने साथ 11 हजार नगद, सोने का चेन व चांदी का पायल अपने साथ लेकर चली गयी है.
उन्होंने बताया कि उक्त अपहरण में निरंजन सिंह, रामभरोश सिंह, बिकनी देवी पति निरंजन सिंह, त्रिभुवन सिंह, त्रिलोक सिंह, रंभा देवी पिता निरंजन सिंह, रीता देवी पिता निरंजन सिंह व मुकेश सिंह द्वारा सहयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि खोजबीन के कारण प्राथमिकी दर्ज कराने में विलंब हुआ है. उक्त मामले में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है.
अाग्नेयास्त्रों का सत्यापन 27 तक
अररिया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है. इसी क्रम में हथियारों का भौतिक सत्यापन भी थानावार किया गया, कुछ लाइसेंसधारक अभी तक अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं करा पाये हैं.
इसको लेकर जिला पदाधिकारी ने आदेश निकाल कर एक मौका और दिया है. इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि 27 मार्च को नगर थाना में अंचल पदाधिकारी की उपस्थिति में अग्नेयशास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा.
लोक अदालत 30 को मंडल कारा में
अररिया . मंडल कारा अररिया में विचाराधीन कैदियों से संबंधित वादों के निपटारे के लिए आगामी 30 मार्च को मंडल कारा में लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राम प्रकाश के आदेशानुसार अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजीब कुमार ने मंडल कारा के अधीक्षक को इस संबंध में पत्र लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें