Advertisement
चुनाव में मतदान कर्मी के रूप में महिलाओं की होती है सशक्त भूमिका : एसडीओ
फारबिसगंज : लोकसभा चुनाव 19 को शांति व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में बुधवार को शहर के आठ प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय के महिला शिक्षिकाओं ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अमित आनंद ने की. बैठक में महिला शिक्षिकाओं को वीवीपैट व इवीएम की […]
फारबिसगंज : लोकसभा चुनाव 19 को शांति व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में बुधवार को शहर के आठ प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय के महिला शिक्षिकाओं ने बैठक की.
इसकी अध्यक्षता बीडीओ अमित आनंद ने की. बैठक में महिला शिक्षिकाओं को वीवीपैट व इवीएम की तकनीकी जानकारी दी गयी. पीठासीन पदाधिकारी के रूप में चुनाव के दौरान अपनी सहभागिता निभाने वाली महिला शिक्षिकाओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किये.
यही नहीं इस मौके पर एसडीओ के समक्ष ही कुछ महिला शिक्षिकाओं ने चुनाव में यथा संभव अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बातें कही. जिसमें कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका रीना कुमारी, मीनू कुमारी, रेखा रानी साह व शांति देवी धीरनारायन गुप्ता, राजकीय उच्च विद्यालय की शिक्षिका नीतू कुमारी ने चुनाव के दौरान पीठासीन पदाधिकारी बनने की इच्छा जाहिर की.
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के प्रति अधिकारियों को आश्वस्त किया. मौके पर महिला शिक्षिकाओं ने विगत चुनाव चुनाव में आयी समस्याओं को रखा और उसके निदान के संदर्भ में अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी. मौके पर मौजूद एसडीओ रविप्रकाश ने बैठक में मौजूद महिला शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में मतदाता कर्मियों के रूप में महिलाओं की अहम भूमिका होती है.
उन्होंने महिला शिक्षिकाओं से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने की अपील की. बैठक में एसडीओ रविप्रकाश, बीडीओ अमीत आनंद, राघव मिश्रा, टुन्ना दास व महिला शिक्षिकाओं में नगमा रूही, रूमा पाल, कल्पना कार्तिक, रिंकू कुमारी, मीनू कुमारी, कंचन कुमारी, रानी कुमारी, शगुफ्ता, रीना मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement