Advertisement
ट्रैक्टर-टैंकलोरी में आमने-सामने की हुई भिड़ंत, यातायात अवरुद्ध, यात्री परेशान
अररिया :रविवार के दोपहर में एनएच 57 पर एक पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर व टैंकलोरी में आमने सामने भिड़ंत हो गयी. हालांकि इस टक्कर में किसी के चोटिल होने या घायल होने की सूचना नहीं है. मौके से दोनों वाहनों का चालक फरार हो गया था. सूचना पर नगर थाना गश्ती दल पुलिस भी […]
अररिया :रविवार के दोपहर में एनएच 57 पर एक पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर व टैंकलोरी में आमने सामने भिड़ंत हो गयी. हालांकि इस टक्कर में किसी के चोटिल होने या घायल होने की सूचना नहीं है. मौके से दोनों वाहनों का चालक फरार हो गया था. सूचना पर नगर थाना गश्ती दल पुलिस भी पहुंच कर जयजा लिया.
क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर संख्या बीआर 11 जी ए 5409 पर सरकारी चावल व गेहूं लोड था. घटनास्थल पर लोगों का कहना था कि सरकारी गोदाम से किसी डीलर का अनाज उठाकर ट्रेक्टर से कहीं ले जाया जा रहा था. जबकि टैंकलोरी संख्या एनएल 01 एसी 3882 था. घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
हालांकि इस दुर्घटना के बाद यातायात अवरुद्ध हो गया था. वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. नगर थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दूसरी लाइन से यातायात को चालू कराया. फिर क्रेन से ट्रैक्टर व टैंकलोरी को सड़क किनारे लगाकर यातायात चालू कराया. लगभग आधे घंटे तक एक लेन में यातायात अवरुद्ध रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement