घटना एनएच 57 के किनारे घटी पीड़ित ने दिया थाने में आवेदन
Advertisement
दिन के 12 बजे बैंक अधिकारी पर अपराधियों ने चलायी गोली, बचे
घटना एनएच 57 के किनारे घटी पीड़ित ने दिया थाने में आवेदन अररिया : मंगलवार को एनएच 57 पर जागीर बस्ती के दूसरी ओर बाइक सवार अपराधियों ने एक बैंक अधिकारी को उनके भूखंड के सामने दिनदहाड़े कातिलाना हमला कर दिया. बैंक अधिकारी धर्मदेव झा बाल बाल बच गये. गोली चलने के बाद उन्होंने अपने […]
अररिया : मंगलवार को एनएच 57 पर जागीर बस्ती के दूसरी ओर बाइक सवार अपराधियों ने एक बैंक अधिकारी को उनके भूखंड के सामने दिनदहाड़े कातिलाना हमला कर दिया. बैंक अधिकारी धर्मदेव झा बाल बाल बच गये. गोली चलने के बाद उन्होंने अपने भूखंड पर काम कर रहे मजदूरों के बीच जा कर अपनी जान बचायी. अपराधी गोली चलाने के बाद पुन: जीरो माइल की ओर निकल भागे. बैंक अधिकारी द्वारा दी गयी सूचना पर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और कई लोगों का बयान भी लिया. जानकारी अनुसार बैंक अधिकारी धर्मदेव झा एन एच 57 किनारे अपनी खरीदी गई भूखंड पर हो रहे काम को देखने गये थी.
जहां मजदूर और राजमिस्त्री काम कर रहे थे. बैंक अधिकारी श्री झा सड़क किनारे खड़े थे. इसी समय एक बाइक पर सवार तीन अपराधी जीरो मील की तरफ से आया और जहां श्री झा खड़े थे उससे कुछ दूरी पर बाइक को रोक दिया. फिर बाइक सवार कुछ आगे जाकर बाइक को पुनः श्री झांकी और मोड़ लिया. समीप पहुंचते ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों में से एक अपराधी ने उन पर गोली चला दी. इसमें श्री झा बाल बाल बच गये. भयभीत होकर चिल्लाते हुए वे अपने भूखंड की ओर दौड़ पड़े. गोली की आवाज सुनकर काम कर रहे मजदूर और राजमिस्त्री बदहवास होकर चिल्लाने लगे. गोली चलाने के बाद अपराधी पुनः जीरो मिल की और भाग निकले.
सूचना पर नगर थाना के प्रभारी थानेदार अमित कुमार, सअनि नितरंजन कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित बैंक अधिकारी, काम कर रहे मजदूरों व राजमिस्त्री से घटनाक्रम की जानकारी ली. न्यू अररिया इंटरप्राइजेज के सामने घटी यह घटना लगभग 12 बजे दिन की है. मामले को लेकर पीड़ित ने नगर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि काले रंग के बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. सबसे पीछे रजी आलम पिता समीम आलम आदर्श नगर वार्ड 16 का निवासी बैठा था. रजि आलम के निर्देश पर अपराधी ने गोली चलायी जो माथे के दाहिने भाग को इंज्योर्ड करती हुई निकल गयी. फिर दूसरी गोली चली. तब तक लोगों की भीड़ लग गयी. पीड़ित ने अपने आवेदन में लिखा है कि रजि आलम आपराधिक चरित्र का व्यक्ति है. उसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इधर प्रभारी थानेदार अमित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement