अररिया : पशुपालकों का घर परिवार मवेशियों से होने वाले दूध की कमाई से चलता था. मवेशियों की मौत के बाद पूरा परिवार में दुख में है. मृतक मवेशियों के मालिक दुखन यादव व उनका पुत्र मंटू यादव, सोनू यादव, संतोष यादव सरेंद्र यादव ने बताया कि हमलोग पूरा परिवार घर में मिल जुल कर मवेशियों का पालन करते है. मवेशियों के द्वारा हुए दूध बेच कर पूरे परिवार को भरण पोषण होता था. सभी लोग मवेशियों के सेवा में रात दिन लगे रहते थे. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात कुछ लोगों ने बताया कि पनार नदी में अचानक पानी बढ़ गया है. इसी डर से गुरुवार की अहले सुबह कृष्णापुरी मुहल्ला स्थित ऊंचे स्थान पर चराने के लिए ले जा रहे थे. इस दौरान महादेव चौक के समीप मवेशियों को एनएच पार करा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने सभी मवेशियों को ठोकर मार दिया. इससे सभी मवेशियों की मौत हो गयी. दुखन यादव ने बातया कि सभी मवेशियों की अनुमानित मुल्य लगभग छह लाख रुपये बतायी गयी. हालांकि यह सीओ द्वारा आश्वासन दिया गया कि सरकारी दर से सभी मवेशियों का मुआवजा राशि दिया जायेगा.
पशु मालिकों का रो-रोकर बुरा हाल
अररिया : पशुपालकों का घर परिवार मवेशियों से होने वाले दूध की कमाई से चलता था. मवेशियों की मौत के बाद पूरा परिवार में दुख में है. मृतक मवेशियों के मालिक दुखन यादव व उनका पुत्र मंटू यादव, सोनू यादव, संतोष यादव सरेंद्र यादव ने बताया कि हमलोग पूरा परिवार घर में मिल जुल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement