29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू नहीं खाने का स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों ने लिया संकल्प

तंबाकू हो रहा है लोगों के लिए घातक साबित, इससे हो रही हैं कई प्रकार की बीमारियां अररिया : विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने तंबाकू नहीं खाने को लेकर गुरुवार को संकल्प लिया. इसके साथ ही तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को […]

तंबाकू हो रहा है लोगों के लिए घातक साबित, इससे हो रही हैं कई प्रकार की बीमारियां

अररिया : विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने तंबाकू नहीं खाने को लेकर गुरुवार को संकल्प लिया. इसके साथ ही तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को प्रेरित करने का भी संकल्प लिया. सीएस कार्यलय से गुरुवार को एसीएमओ डॉ राम नारायण झा की अगुवाई में एक प्रभात फेरी निकाली गयी. तंबाकू के सेवन के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर एसीएमओ ने कहा कि आज के बाद से सभी लोग संकल्प लें कि तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे.
तंबाकू का सेवन न करने से खाने से हृदय की धड़कन और रक्तचाप घटकर सामान्य होना, रक्त में ऑक्सीजन का स्तर बेहतर होना, रक्त संचार में समस्या आना, खांसी, थकान, मुंह, गला, भोजन नली, और पेशाब की थैली के कैंसर का जोखिम नहीं होता है. इधर गुरुवार की शाम सीएस डॉ नवल किशोर ओझा ने जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू खाने से कई प्रकार के बीमारियां होती हैं. सीएस ने यह भी बताया कि बहुत जल्द ही कोटपा पदाधिकारी से बात कर लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करें इसके लिए एक योजना बहुत जल्द तैयार की जायेगी.
मौके पर जिला लेखा पाल सनोज कुमार, सब्यसाची कुमार पंडित, डॉ अनिल कुमार सिंह, रमण कुमार, डॉ तारीक जमाल, बिरेंद्र कुमार यादव, मुकुल कुमार, अमित कुमार, ललन कुमार, रूपेश कुमार, सद्दाम हुसैन, अबदुलाह, शुभेंन्दु कुमार दास, अमित कुमार आजाद, मो इसमाइल, मो आरीफ, मो कमरूल होदा, सुरेंद्र बाबू, अखिलेश कुमार सिंह, मो रिजवान, प्रभात रंजन, मो इरफान सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें