अररिया : जोकीहाट विधानसभा के उप चुनाव के लिए जिला प्रशासन कमोबेश अपनी तैयारी पूरी कर चुका है. सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने के लिए सुरक्षा बलों की 21 कंपनियां जिला पहुंच चुकी हैं. खबर है कि आसपास के जिलों से आये डीएपी के लगभग 300 जवान भी तैनात रहेंगे. मॉक पोल के बाद इवीएम की सीलिंग का काम बुधवार की देर शाम पूरा कर लिया गया.
Advertisement
जोकीहाट में मतदान 28 को तैयारी अंतिम चरण में
अररिया : जोकीहाट विधानसभा के उप चुनाव के लिए जिला प्रशासन कमोबेश अपनी तैयारी पूरी कर चुका है. सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने के लिए सुरक्षा बलों की 21 कंपनियां जिला पहुंच चुकी हैं. खबर है कि आसपास के जिलों से आये डीएपी के लगभग 300 जवान भी तैनात रहेंगे. मॉक पोल के बाद इवीएम […]
तैयारियों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि जिला कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में बुधवार को इवीएम सीलिंग से पहले मॉक पोल की प्रक्रिया अपनायी गयी. बताया गया कि पांच प्रतिशत के निर्देश का अनुपालन करते हुए कुल 17 इवीएम का रैंडमली चयन किया गया. बहुत ही पारदर्शी ढंग से सबों की उपस्थिति में प्रत्येक इवीएम में एक एक हजार वोट डाला गया. वोट डालने के क्रम में लोगों ने वीवीपैट की कार्यशैली भी देखी.
डाले गये वोट व वीवीपैट मशीन से निकलने वाली पर्ची की संख्या का मिलान भी किया गया. सब कुछ संतोषजनक रहा. प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी इवीएम को फिर से सील कर दिया गया. बताया गया कि इस अवसर पर डीएम हिमांशु शर्मा, सामान्य प्रेक्षक जे मुरली, आरओ सह अपर समाहर्ता अमोद कुमार शरण व उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रसाद आदि भी उपस्थित थे.
दी गयी जानकारी के मुताबिक मतदान कर्मियों व पीसीसीपी सहित अन्य संबंधित कर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है. 28 मई को होने वाले मतदान के मद्दे नजर पीठासीन सहित पूरी पोलिंग पार्टी टीम 26 मई को अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगी. जबकि इवीएम के साथ पीसीसीपी के सदस्य 27 को अपने अपने क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे.
मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के बाबत मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर वलनेरेबल या भेद्य मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ा कर 101 कर दी गयी है. जबकि कुल मतदान केंद्रों की संख्या 331 है. तय पाया है कि लगभग छह दर्जन मतदान केंद्रों पर वोटिंग के दौरान वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसके अलावा नौ मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग तनकीक का इस्तेमाल कर वोटिंग प्रक्रिया सीधी निगरानी करेगा.
बुधवार की शाम संपन्न हुई इवीएम सीलिंग प्रक्रिया
ये की गयी है व्यवस्था
कुल मतदान भवन 155
कुल मतदान केंद्र 331
भेद्य मतदान केंद्र 101
वीडियाेग्राफर 75
वेब कास्टिंग 9 बूथ
सुरक्षा के लिए की गयी व्यवस्था
बीएमपी 11 कंपनी
एसएसबी 5 कंपनी
सीआइएसएफ 3 कंपनी
सीआरपीएफ 2 कंपनी
जिला पुलिस बल – 300 जवान
मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में लागू रहेगी निषेधाज्ञा
28 मई को मतदान के दिन सुबह छह बजे से मतदान की समाप्ति तक बूथों के 200 मीटर के दायरे में निषेद्याज्ञाा लागू रहेगा. प्रतिबंधित परिधि में अधिकारियों को छोड़ किसी अन्य को मोबाइल ले जाने की इजाजत भी नहीं होगी. जोकीहाट विधानसभा उप चुनाव के मद्दे नजर डीएम ने ऐसा आदेश जारी किया है. मतदान के दिन पांच से अधिक व्यक्तियों के एक साथ एकत्र होने व अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर भी प्रतिबंध रहेगा. मतदान केंद्रों के आसपास के क्षेत्र में वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा. लेकिन मतदाता अपने निजी वाहन से वोट डालने जा सकेंगे. शर्त यह होगी कि वाहन 200 मीटर की सीमा से बाहर रहे.
मतदान के बाद इवीएम वापसी की प्रक्रिया सहज बनाने में जुटा प्रशासन
बीते दिनों हुए लोकसभा उप चुनाव के दौरान व्यवस्था में हुई कुछ खामियों से सीख लेते हुए जिला प्रशासन इस बार मतदान के बाद इवीएम वापसी की प्रक्रिया को सहज बनाना चाहती है. ताकि कम से कम समय व कम से कम परेशानियों का सामना करते हुए पोल्ड इवीएम व वीवीपैट मशीन जमा हो जाये. इसी के मद्देनजर मार्केटिंग यार्ड परिसर में इवीएम जमा करने के लिए टेबलों की संख्या बढ़ा कर 20 कर दी गयी है.
पोल्ड इवीएम जमा करने के लिए की जाने वाली व्यवस्था को लेकर डीएम हिमांशु शर्मा द्वारा जारी आदेश ज्ञापांक 749 के मुताबिक टेबलों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, आत्मा के परियोजना निदेशक, अररिया अवर निबंधक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशि शंकर सहित अन्य अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. वहीं प्रत्येक टेबल पर दो दो कर्मियों की भी प्रतिनियुक्त डीएम ने की है. जबकि निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर अपर समाहर्ता अमोद कुमार शरण व जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इवीएम व वीवीपैट मशीन के जमा करने की व्यवस्था की एक खास बात ये है कि इस बार सुविधा केंद्र की भी स्थापना रहेगी. पीठासीन पदाधिकारियों व के साथ गश्ती दल दंडाधिकारियों व वीवीपैट कर्मियों के लिए विश्राम गृह में समय काटने के लिए टीवी भी लगा रहेगा. आदेश के मुताबिक मार्केटिंग यार्ड में बीते दिनों रानीगंज विधानसभा के लिए बनाये गये बज्रगृह हॉल को ही विश्राम गृह में तब्दील किया जायेगा. स्थल पर बनाये गये टोकन काउंटर से टोकन लेने के बाद ही विश्राम गृह में दाखिले की इजाजत होगी. अल्पाहार वितरण केंद्र पर नाश्ते का पैकेट व पानी की बोतल का वितरण होगा. वहीं दूसरी तरफ सुविधा केंद्र में टेबुल वार प्रतिनियुक्त अधिकारी पीठासीन पदाधिकारियों के पास मतदान केंद्र से संबंधित सभी प्रपत्रों की जांच करेंगे. जिन वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुविधा केंद्र में की गयी है उन में अनुमंडन लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकुल, जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता शंभु कुमार व जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार शामिल हैं. जबकि अल्पाहार वितरण केंद्र पर जिला कल्याण पदाधिकारी मिथिलेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement