सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल में चल रहा इलाज
Advertisement
ट्रक व स्कॉर्पियो के बीच टक्कर में एक की मौत, तीन लोग गंभीर
सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल में चल रहा इलाज फारबिसगंज : एनएच 57 पर चकरदाहा राइस मिल के समीप मंगलवार को तेज गति से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान स्कॉर्पियो को रौंद डाला. इस घटना में जहां स्काॅर्पियो के पचखच्चे उड़ गये वहीं स्काॅर्पियो में सवार एक व्यक्ति की मौत […]
फारबिसगंज : एनएच 57 पर चकरदाहा राइस मिल के समीप मंगलवार को तेज गति से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान स्कॉर्पियो को रौंद डाला. इस घटना में जहां स्काॅर्पियो के पचखच्चे उड़ गये वहीं स्काॅर्पियो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि उसमें सवार तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो संख्या बीआर 11 पीए 9923 पर लोग सवार नरपतगंज से फारबिसगंज एक बच्चे का इलाज कराने आ रहे थे. जबकि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ओवरटेक के दौरान रौंद डाला. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गम्भीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.
जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने एक व्यक्ति मो नौशाद आलम 25 वर्ष पिता मो मोहीउद्दीन ललित ग्राम वार्ड संख्या 14 बलुआ छातापुर को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल मां, बेटा क्रमश: मो फरमान पिता मो आलम, मुशतरी खातून पति मो आलम मधुरा उत्तर वार्ड 11 नरपतगंज व एक बच्चा का इलाज जारी है. घटना के बाद अस्पताल में विलाप कर रहे मृतक के वृद्ध पिता मो मोहीउद्दीन व मृतक कि छोटी बहन रिजवाना खातून सहित अन्य ने बताया कि मृतक मो नौशाद शादी शुदा था. जो गांव में ही कोचिंग पढ़ाता था. बताया गया कि मृतक पांच बहन व तीन भाई था. भाइयों में वह सबसे छोटा था.
भतीजे का इलाज कराने जा रहा था नौशाद, खुद दुनिया छोड़ गया
मंगलवार को मो नौशाद अपने भतीजे को इलाज कराने के लिए अपने ही स्कॉर्पियो से परिवार के अन्य लोगों के साथ फारबिसगंज चिकित्सक के यहां जा रहा था. रास्ते में चकरदाहा राइस मिल के समीप अज्ञात ट्रक ने स्कॉर्पियो को रौंद डाला. इसमें मो नौशाद की मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नरपतगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जूट गयी. इसके साथ ही फारबिसगंज थाना के अनि आफताब आलम, सअनि महेश प्रसाद सदलबल अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन
एनएच 57 पर चकरदाहा राइस मिल के समीप सड़क दुर्घटना में मरने वाले मृतक मो नौशाद के शव को देख कर अनुमंडल अस्पताल में मृतक की छोटी बहन रिजवाना खातून व मृतक के वृद्ध पिता मो मोहीउद्दीन के चीत्कार से सारा अस्पताल गमगीन हो गया. अस्पताल में मौजूद हर महिलाओं व लोगों के आंखों में आंसू भर आये. अपने भाई के मौत को स्कॉर्पियो में हादसा के समय नजदीक में बैठ कर देखने वाली उसकी बहन रिजवाना का तो हाल ही खराब था. उसे यह विश्वास ही नहीं हो पा रहा था कि जो भाई उसके बगल में बैठा था बस एक पल में आज उसके साथ नहीं है. मृतक के पिता बस यही कह कर दहाड़ मार कर रो रहे थे कि बेटा को मैंने मना किया था. बेटा आज मत गाड़ी मत निकालो. मना करने के बावजूद वह घर से बाहर निकला और हादसे में मारा गया. लोग व अस्पताल में मौजूद लोग मृतक के पिता व बहन सहित परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement