10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदद करने के नाम पर बदला एटीएम, उड़ाये 63 हजार

अररिया : कहते हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी, कुछ इसी तर्ज पर सिकटी थाना क्षेत्र के सिमलबनी बलुआ निवासी धीरज कुमार यादव को अररिया मेन ब्रांच के एटीएम से राशि निकासी के लिए मदद मांगना महंगा पड़ा. दो युवकों ने धीरज कुमार यादव के खाता संख्या 20374341435 से खाता संख्या 20421018965 में 30 हजार रुपये […]

अररिया : कहते हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी, कुछ इसी तर्ज पर सिकटी थाना क्षेत्र के सिमलबनी बलुआ निवासी धीरज कुमार यादव को अररिया मेन ब्रांच के एटीएम से राशि निकासी के लिए मदद मांगना महंगा पड़ा. दो युवकों ने धीरज कुमार यादव के खाता संख्या 20374341435 से खाता संख्या 20421018965 में 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिये. जबकि पुन: उनके खाता से 20 हजार व 13 हजार पूर्णिया स्थित किसी एसबीआइ के एटीएम से निकाल लिये. इसकी सूचना धीरज को तब लगी जब उनके रजिस्टर्ड मोबाइल संख्या 7352509849 पर राशि निकाले जाने का मैसेज आया.

धीरज के साथ यह घटना 19 मई 2018 को शाम के चार से पांच बजे के बीच उस वक्त घटी जब वे अररिया काली मंदिर स्थित एसबीआइ के मेन ब्रांच के एटीएम से राशि निकालने के लिए गये. इस बीच वहां पर दो युवक पहुंचे. उन्होंने धीरज से उनका एटीएम ले लिया. पीड़ित ने समझा कि यह बैंक का कर्मी है. उसने दोनों में से एक युवक को अपना एटीएम दे दिया. इसके बाद उसने पीड़ित को दो बार में 20-20 हजार रुपये निकाल कर दे दिये. एटीएम लेकर वह घर लौट गया.

20 मई 2018 को जब उसके मोबाइल पर तीन बार में 63 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया तो वह घबरा गया. वह बैंक गया लेकिन रविवार होने के कारण बैंक बंद था. 21 मई को पुन: पीड़ित एसबीआइ के भिड़भिड़ी शाखा पहुंचा तो पाया कि उसके खाते में जमा 1,03197 रुपये से कुल 103000 रुपये निकाले गये थे. पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है.

इधर, इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी के सहारे साइबर अपराधियों कि गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित करायी जायेगी.
नहीं थम रहा है साइबर क्राइम का सिलसिला
थाना में आवेदन दे पीड़ित ने मांगा न्याय
पीड़ित सिकटी थाना के सिमलबनी बलुआ का है निवासी
बंदोबस्त जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से चली गोली
घटना की सूचना पर पहुंचे भरगामा पुलिस को देख फरार हुए दाेनों पक्षों के सभी लोग
घटनास्थल पर पुलिस बलों की हुई प्रतिनियुक्ति
दोनों पक्षों को बुलाया गया थाने
दोनों ही पक्षों के पास से मिला बंदोबस्ती का पर्चा
एक पर्चा पूर्व विधायक रानीगंज बुंदेल पासवान के नाम से भी बना हुआ मिला
भरगामा : एक ही जमीन के बंदोबस्ती का दो पर्चा बना है. अंचल के इस गड़बड़झाला के कारण मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच बढ़ता यह विवाद गोलीबारी में तब्दील हो गया. हालांकि इसे खूनी संघर्ष में बदलने से पूर्व भरगामा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने पुलिस बल के सहयोग से घटनास्थल पर पहुंचकर इस पर नियंत्रण कर लिया. हालांकि पुलिस पदाधिकारियों को देखकर दोनों पक्षों के लोग फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यहां पर लगभग एक दर्जन चक्र गोलियां चली. लेकिन पुलिस को घटनास्थल के पास से एक भी खोका नहीं मिला. बहरहाल भरगामा थानाध्यक्ष ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दोनों ही पक्षों को हिरासत में लेकर थाना लाया. जहां दोनों ही पक्षों के बंदोबस्ती के पर्चे को देखा. इसके बाद दोनों ही पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया.
भरगामा हाट के समीप चार डिसमिल जमीन की बंदोबस्ती का पर्चा रानीगंज के पूर्व विधायक बुंदेल पासवान के नाम से बना हुआ है. उक्त जमीन पर पूर्व विधायक का भतीजा अमरेंद्र पासवान उर्फ ओम पासवान घर बनाकर रह रहा है. इस बीच उक्त जमीन का एक और बंदोबस्ती पर्चा भरगामा निवासी विजय कुमार मेहता के नाम से भी बना हुआ है.
विवाद का विषय वहां पर निर्माणाधीन पक्का का मकान बताया जा रहा है. इसका विरोध एक पक्ष के द्वारा किया जा रहा था. निर्माण कार्य नहीं रुकता देख अंतत: एक पक्ष के लोग जमा हुए. इसी बीच दूसरे पक्ष से भी लोगों का जमावड़ा हो गया. दोनों ही तरफ से कई चक्र गोलियां चली. गोलियों की गूंज से भरगामा दहल उठा. सूचना पर भरगामा पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को आता देख दोनों पक्षों के लोग फरार हो गये.
कहते हैं थानाध्यक्ष
भरगामा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि चार से पांच राउंड गोली चली है. लेकिन घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद नहीं किया है. दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया है. आवेदन लिया जा रहा है. मामला दर्ज कर जांच किया जायेगा. किसी भी शर्त पर अमन में खलल डालने वालों को बख्सा नहीं जायेगा. हर हाल में गोली चलाने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें