जनकपुर में कार्यक्रम स्थल ब्लैक कमांडो के हवाले, पटना से सेना के हेलिकॉप्टर से जनकपुर धाम पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकपुर दौरे को लेकर तैयारी पूरी
जनकपुर में कार्यक्रम स्थल ब्लैक कमांडो के हवाले, पटना से सेना के हेलिकॉप्टर से जनकपुर धाम पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोगबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय नेपाल दौरे को ले सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज […]
जोगबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय नेपाल दौरे को ले सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज पटना से सेना के हेलिकॉप्टर से सुबह के दस बजे जनकपुर पहुंचेंगे. जहां नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली उनका स्वागत करेंगे.
इसके बाद दोनों प्रधानमंत्री साथ मिल कर जानकी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ओली काठमांडू के लिए रवाना हो जायेंगे तथा प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यक्रम को ले जनकपुर में ही रुकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकपुर कार्यक्रम को ले सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से भारतीय सेना के जिम्मे रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थल को दो दर्जन ब्लैक कमांडो घेरे रहेंगे. कार्यक्रम स्थल के चारों ओर 3500 भारतीय सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
जनकपुर के बारहबीघा मैदान में प्रधानमंत्री मोदी का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. जहां प्रधानमंत्री मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. जनकपुर में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी काठमांडू के लिए रवाना होंगे. जहां उनका स्वागत नेपाली विदेश मंत्री प्रदीप कुमार गवाली करेंगे. काठमांडू पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी तुंडीखेले पहुंचेंगे.
जहां नेपाल के आर्मी के द्वारा उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. दिन का भोजन प्रधानमंत्री होटल हयात रेजेंसी में करेंगे तथा होटल द्वारका में नेपाली प्रधानमंत्री तथा अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे. दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी मलांग मुस्तांग स्थित मूक्तिनाथ धाम के दर्शन करेंगे. वहां से पशुपति नाथ मंदिर पहुंचेंगे. जहां पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वे शनिवार को ही भारत के लिये रवाना होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement