अररिया : जोकीहाट उपचुनाव को लेकर बुधवार को जीरोमाइल में लगाये गये वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाना पुलिस द्वारा एक स्काॅर्पियो में लदे 1440 पीस कोडिनयुक्त कफ सीरप जब्त किया गया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ केडी सिंह ने नगर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि जीरोमाइल पर नगर थाना के एएसआइ नितरंजन सिंह व टाइगर मोबाइल के जवानों द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था.
Advertisement
अररिया : 1440 बोतल कोडिन युक्त कफ सीरप जब्त, तीन गिरफ्तार
अररिया : जोकीहाट उपचुनाव को लेकर बुधवार को जीरोमाइल में लगाये गये वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाना पुलिस द्वारा एक स्काॅर्पियो में लदे 1440 पीस कोडिनयुक्त कफ सीरप जब्त किया गया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ केडी सिंह ने नगर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया […]
1440 बोतल…इसी दौरान पूर्णिया की तरफ से आ रही एक सफेद कलर की स्काॅर्पियो को जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान उक्त वाहन में रखे 09 कार्टून में से जब एक कार्टून को खोला गया तो उसमें कोडिन युक्त इस कफ सीरप पाया गया. इसके बाद शेष कार्टून में भी कफ सीरप पाया गया. उन्होंने बताया कि स्काॅर्पियो व उसमें सवार दो तस्कर पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के कैमी निवासी मो मनोव्वर आलम व कसबा के ही जियनगंज निवासी मो जफर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.
तस्करों की निशानदेही पर बैरगाछी से ख्वाजा की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार दोनों तस्करों ने नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी के समक्ष यह कबूल किया कि वह पूर्णिया के खुशकीबाग से यह माल अररिया के बैरगाछी स्थित मो ख्वाजा को पहुंचाने जा रहे थे. पुलिस ने इस सूचना के आधार पर बैरगाछी में छापेमारी कर वहां से ख्वाजा को भी गिरफ्तार कर लिया. इधर एसडीपीओ के समक्ष गिरफ्तार ख्वाजा अपने आप को निर्दोष बता रहा था. हालांकि एसडीपीओ ने इसकी जांच करने की बात कही. मौके पर नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी, हवलदार गंगा मिश्रा, एसआइ नितरंजन सिंह आदि मौजूद थे. हालांकि इस मामले में एसआइ नितरंजन सिंह के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
स्काॅर्पियो भी जब्त
पूर्णिया से बैरगाछी जा रही थी स्कॉर्पिायो, पुलिस ने जीरो माइल की पास वाहन जांच के दौरान पकड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement