27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दो लोगों की मौके पर हुई मौत

अररिया : अररिया-बहादुरगंज एनएच 327 ई के पनार पुल के निकट मंगलवार की सुबह एक साइकल पर सवार दो व्यक्ति को एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया. साइकिल पर सवार एक व्युक्ति इस दुर्घटना में दूर जा गिरा जबकि एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी. इस संबंध में नगर […]

अररिया : अररिया-बहादुरगंज एनएच 327 ई के पनार पुल के निकट मंगलवार की सुबह एक साइकल पर सवार दो व्यक्ति को एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया. साइकिल पर सवार एक व्युक्ति इस दुर्घटना में दूर जा गिरा जबकि एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी. इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के बैरगाछी वार्ड संख्या 13 निवासी मृत व्यक्ति शंकर शर्मा के फुफेरे भाई नित्यानंद शर्मा ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.

दर्ज कांड संख्या 243/18 के अनुसार नित्यानंद शर्मा व उनका फुफेरा भाई शंकर शर्मा साइकिल से मार्केटिंग के लिए अररिया आ रहे थे. पनार पुल पार करने के बाद जैसे ही वे दोनों आगे बढ़ रहे थे. अचानक एक ट्रक पीछे से आया व ठोकर मारते हुए जीरो माइल के तरफ भाग गया. इस दुर्घटना में वह छिटक कर दूर जा गिरा व घायल हो गया. जबकि शंकर शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की.

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत
अररिया. बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बौची पंचायत के वार्ड संख्या 03 जिलेबी चौक निवासी मो अब्दुल वहाब के पुत्र 35 वर्षय पुत्र मो रैयान की मौत बुधवार को हाइ टेंशन तार के विद्युत प्रवाह के चपेट में आने से हो गयी. मो रहेान स्थानीय स्तर पर बिजली सेवा को ठीक-ठाक करने का काम किया करता था. जानकारी अनुसार वह बोची मदरसा से पश्चिम 11 हजार हाइटेंशन तार वाले पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था. इसी क्रम में अचानक बिजली आ गयी, बिजली मिस्त्री मो रैयान स्पर्शाघात का शिकार हुआ जिसके बाद झटके के साथ वी जमीन पर आ गिरा.
स्थानीय लोगों द्वारा बिजली मिस्त्री को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने बिजली मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत की खबर मिलते हीं परिजन समेत पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. आक्रोशित परिजन व ग्रामीण बिजली मिस्त्री के शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. वे मुआवजे की मांग कर रहे थे. लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा. सूचना पर पहुंचे बैरगाछी ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार, पुअनि मो खुर्शीद खान मुखिया मो अजहर, पूर्व मुखिया शोएब आलम, पूर्व जिप सदस्य इर्शादुरह्मान ने ग्रामीणों व परिजनों को समझा बुझाकर सड़क पर से शव को हटवाया. इसके बाद बैरगाछी पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अररिया सदर अस्पताल के लिए निकले.
एकमात्र कमाऊ सदस्य था बिजली िमस्त्री
अररिया सीओ दूरभाष पर ही स्थानीय प्रतिनिधि के माध्यम से परिजनों को आश्वासन दिया कि जो भी उचित मुआवजा होगा वह दिया जायेगा. हालांकि वह भी शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने के लिए बौची पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बिजली मिस्त्री शादीसुदा है. वह अपने परिवार के जीविकोपार्जन का एक मात्र सहारा था. उसकी मौत के बाद परिवार को आर्थिक संकट के दौर से गुजरना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें