Advertisement
बारिश के कारण मकई को भारी क्षति
अररिया : जिले में गेहूं के बाद मकई फसल की तैयारी में भी किसानों के पसीने छूट रहे हैं. बड़े भूभाग पर लगी मकई की फसल अब तैयार होने की स्थिति में हैं. मकई के कटाई व थ्रेसरिंग की प्रक्रिया अभी रफ्तार ही पकड़ रहा था. इस बीच जिले भर में हुई मूसलधार बारिश ने […]
अररिया : जिले में गेहूं के बाद मकई फसल की तैयारी में भी किसानों के पसीने छूट रहे हैं. बड़े भूभाग पर लगी मकई की फसल अब तैयार होने की स्थिति में हैं. मकई के कटाई व थ्रेसरिंग की प्रक्रिया अभी रफ्तार ही पकड़ रहा था. इस बीच जिले भर में हुई मूसलधार बारिश ने किसानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
बीते तीन दिनों से जिले भर में हुई मूसलाधार बारिश व तेज हवाओं के कारण मकई की फसल को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. जलजमाव के कारण खेतों में तैयार फसल को कटाई का इंतजार देख रहे हैं. मकई की अगता खेती करने वाले किसानों को थ्रेसिरिंग के बाद मकई के दानों को सूखाने में पसीने छूटने लगे हैं. खलिहानों में तैयारी के लिए रखी गयी फसल बारिश के कारण खराब हो रहे हैं. पूर्व में गेहूं की तैयारी भी मौसम की बेरूखी के कारण प्रभावित हो चुका है. अप्रैल माह के पहले सप्ताह से ही जिले में गेहूं की कटाई व तैयारी का सिलसिला जोर पकड़ता है. इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह में बारिश ने सारे रिकार्ड तोड़ डाले. करीब एक सप्ताह तक जिले भर में रूक-रूक कर हुई बारिश के कारण गेहूं की कटाई व तैयारी प्रभावित हुई. इस बीच किसानों के तैयार मकई की फसल को भी किसी की बूरी नजर लग गयी. इस कारण किसान खुद को होने वाले दोहरा नुकसान को लेकर हतोत्साहित व निराश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement