गिरफ्तार तस्करों ने बताया किशनगंज से सहरसा ले जायी जा रही थी शराब
Advertisement
308 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्करों ने बताया किशनगंज से सहरसा ले जायी जा रही थी शराब जब्त सभी शराब हरियाणा निर्मित अररिया : शराब बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक सप्ताह के दौरान उत्पाद विभाग व नगर थाना पुलिस के द्वारा एक हजार से ज्यादा अंग्रेजी शराब की बरामदगी जोकीहाट-अररिया एनएच 327 ई […]
जब्त सभी शराब हरियाणा निर्मित
अररिया : शराब बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक सप्ताह के दौरान उत्पाद विभाग व नगर थाना पुलिस के द्वारा एक हजार से ज्यादा अंग्रेजी शराब की बरामदगी जोकीहाट-अररिया एनएच 327 ई से की गयी है. बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने बैरगाछी ओपी क्षेत्र के भंगिया डायवर्सन के समीप वाहन जांच के दौरान एक स्काॅर्पियो वाहन संख्या डब्लूबी 74 ए 1295 व जायलो वाहन संख्या डब्लूबी 60 जे 1469 से हरियाणा निर्मित 308 रॉयल स्टैग लेबल लगा शराब जब्त किया. वहीं वाहन पर सवार चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी अनुसार उत्पाद अवर निरीक्षक रंजीत कुमार व प्रशांत कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के सिपाही बैरगाछी ओपी क्षेत्र के समीप नाका लगाकर वाहन की जांच कर रहे थे. इसी क्रम में किशनगंज की तरफ से आ रहे उजले कलर की स्काॅर्पियो आयी व टीम को देख कर भागने का प्रयास करने लगी. उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन को आगे से घेरने का प्रयास किया. इस दौरान उत्पाद विभाग व तस्कर के वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. पुन: पीछे से भी उत्पाद विभाग की टीम ने स्काॅर्पियो के साथ चल रहे जायलो वाहन को भी घेर लिया. वाहनों की तलाशी लेने के क्रम में दोनों वाहन से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
बरामद शराब कार्टून में बंद था. जिसकी जांच करने के बाद उसमें से हरियाणा निर्मित 308 बोतल शराब बरामद किया गया. वही गिरफ्तार पांचो तस्कर किशनगंज जिले के रहने वाले हैं. उनमें से तारू मसजिद वार्ड संख्या 01 निवासी मो चांद के पुत्र गुड्डू आलम, सिमलाबाड़ी निवासी आबिद हुसैन के पुत्र सद्दाम हुसैन, उबेद आलम के पुत्र मो अकिल व चूड़ीपट्टी वार्ड संख्या 15 निवासी मो मुस्ताक अहमद के पुत्र राजू शामिल है. उन्होंने बताया कि वे इस शराब की डिलिवरी देने के लिए किशनगंज से सहरसा जा रहे थे. सभी गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement