फारबिसगंज : ऑपरेशन के बाद प्रसव पीड़िता की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शहर के मुस्कान अस्पताल में शनिवार को जम कर हंगामा किया. डॉ शीला कुंवर का विरोध स्वरूप घेराव किया गया. अस्पताल के गार्ड के साथ आक्रोशितों ने मारपीट की. सूचना अनुसार नरपतगंज थाना क्षेत्र के फरही पंचायत अंतर्गत तामगंज वार्ड संख्या दस निवासी सुबोध यादव की प्रसव पीड़िता पत्नी रिंकी देवी को परिजनों ने शुक्रवार की शाम प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था.
रात करीब नौ बजे ऑपरेशन के जरिये उनका प्रसव कराया गया. पति के मुताबिक प्रसव के बाद पीड़िता की सेहत खराब होने लगी. डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा गया, लेकिन इसकी अनदेखी की जाती रही. आखिरकार अस्पताल के बेड पर उसने दम तोड़ दिया.