10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के अंदर तीन हत्याओं से पुलिसिंग पर उठे सवाल

बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए चुनौती पुलिस अब तक एक भी हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा सकी है अररिया : अपराध की घटनाएं कम नहीं हो रही है. कई चर्चित कांडों का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पायी है. ऐसे में पुलिसिंग पर अब सवाल उठने लगे हैं. आंकड़ों पर गौर करें […]

बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए चुनौती

पुलिस अब तक एक भी हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा सकी है
अररिया : अपराध की घटनाएं कम नहीं हो रही है. कई चर्चित कांडों का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पायी है. ऐसे में पुलिसिंग पर अब सवाल उठने लगे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले तीन माह में 19 हत्याएं हुई. 24 घंटे के अंदर हत्या की तीन घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. 13 जनवरी को फुलकाहा में बबली की हत्या का आरोप उसके परिजनों द्वारा लगाया गया, लेकिन आज तक न तो पुलिस हत्या की गुत्थी ही सुलझा पायी. न ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर पाने में पुलिस कामयाब हो पायी.
नतीजा अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. इसी का परिणाम है कि रानीगंज में हत्या कर फेंके गये दो शवों के मिलने के महज 24 घंटे के अंदर सिकटी प्रखंड के भिड़भिड़ी पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र मंडल की अधजले शव ने जिले के लोगों को अंदर से भयभीत कर दिया है. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा तो नहीं हो पाया है.
लेकिन इन घटनाओं से लोग अंदर ही अंदर असहज महसूस करने लगे हैं. घटनाओं का सफलतापूर्वक उद्भेदन हो या फिर हत्यारों की गिरफ्तारी संभव हो तब ही हत्या की घटनाओं पर विराम लग सकता है, लेकिन मामूली खानापूर्ति के बाद पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है, जिससे हत्यारे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें