10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रचार थमा, डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे प्रत्याशी

डीएम ने कहा, राजनीतिक दलों की सभाएं बंद, केवल डोर टू डोर प्रचार की इजाजत सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था, 841 बूथ क्रिटिकल घोषित अररिया : अररिया संसदीय क्षेत्र के लिए रविवार को होने वाले उप चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों की जानकारी देते हुए शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा […]

डीएम ने कहा, राजनीतिक दलों की सभाएं बंद, केवल डोर टू डोर प्रचार की इजाजत

सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था, 841 बूथ क्रिटिकल घोषित
अररिया : अररिया संसदीय क्षेत्र के लिए रविवार को होने वाले उप चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों की जानकारी देते हुए शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि शुक्रवार की शाम से चुनाव प्रचार बंद हो चुका है. अब केवल डोर टू डोर प्रचार की इजाजत होगी. राजनीतिक दलों की सभाएं व रैलियों की अनुमति नहीं होगी. चुनाव के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. लगभग 70 प्रतिशत क्रिटिकल लोकेशन पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए डीएम श्री शर्मा ने जहां चुनाव के लिए बनाये गये मतदान केंद्रों सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. वहीं कहा कि जिले में होने वाले चुनाव में पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल होगा. पर इसके चलते वोटिंग का प्रतिशत नहीं गिरेगा. क्योंकि मतदान केंद्रों की संख्या काफी बढ़ा दी गयी है.
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि समाहरणालय के आत्मन कक्ष में विधानसभा वार जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित हो चुका है. चुनाव के मद्दे नजर शुक्रवार की शाम से भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील कर दी गयी है. जबकि अंतर जिला सीमा पर शनिवार से बैरियर लगा कर सख्त चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. ताकि असामाजिक तत्व जिले की सीमा में प्रवेश न कर सकें.
चिन्हित क्रीटिकल लोकेशन की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि ऐसे लोकेशन की संख्या 449 है, जबकि क्रीटिकल बूथों की संख्या 841 है. बताया गया कि 311 क्रिटिकल लोकेशन पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीएम ने मतदान के लिए आवश्यक वैकल्पिक दस्तावेजों के साथ साथ प्रत्याशियों के लिए वाहनों की अनुमति आदि की भी जानकारी दी.
प्रमुख बिंदु
शुक्रवार की शाम से रविवार की शाम तक नेपाल सीमा सील
अंतर जिला सीमा पर शनिवार से होगी सघन चेकिंग
चिह्नित ए 449 क्रिटिकल लोकेशन, 311 पर अर्द्धसैनिक बल
मतदान केंद्रों तक वोटरों को लाने के लिए वाहन का इस्तेमाल नहीं
सभी बूथों पर होगा वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें