23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये लूटे

बनमनखी के दर्जीपट्टी के पास की घटना अपराधियों ने पीछे से सिर पर वार कर की लूट बनमनखी : बनमनखी में सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये लूट लिये. घटना सोमवार की सुबह 11 बजे दर्जीपट्टी के पास घटी. पुलिस मामले की गहन तफ्तीश कर रही है. बताया जाता […]

बनमनखी के दर्जीपट्टी के पास की घटना

अपराधियों ने पीछे से सिर पर वार कर की लूट
बनमनखी : बनमनखी में सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये लूट लिये. घटना सोमवार की सुबह 11 बजे दर्जीपट्टी के पास घटी. पुलिस मामले की गहन तफ्तीश कर रही है. बताया जाता है कि धरहरा निवासी मंटू मेहता स्टेट बैंक की बनमनखी शाखा से रुपये निकालकर धरहरा स्थित अपने सीएसपी सेंटर जा रहा था. इसी बीच उसके बाइक का पीछा करते हुए एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने अचानक पीछे से सिर पर वार कर दिया. इससे मंटू बाइक सहित सड़क पर गिर गया. जब तक वह कुछ समझ पाते इतने में अपराधी रुपये से भरा बैग व मोटरसाइकिल की चाबी लूट कर हृदयनगर चौक की तरफ भाग गये.
गौरतलब है कि बनमनखी थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी मंटू मेहता धरहरा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र विगत पांच वर्ष से चलाते आ रहे हैं. मंटू के भाई राहुल मेहता ने बताया कि प्रतिदिन की तरह उनका भाई सोमवार को भी एसबीआइ से तीन लाख रुपया लेकर बाइक पर सवार होकर अपने केंद्र आ रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने हमला कर तीन लाख रुपये लूट लिए. उन्होंने बताया कि घटना के बाद इसकी सूचना बनमनखी थाने को दी. घटना के बाद से मंटू के धरहरा स्थित घर पर सन्नाटा पसर गया है. ग्राहक सेवा केंद्र पर राशि निकासी करने आये ग्राहक बैरंग लौट रहे हैं. थानाध्यक्ष केके दिवाकर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें