अररियाः मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से अररिया प्रखंड के पांच लोगों की मौत हो गयी. इनमें से चार चातर पंचायत के तिरहुत बिटा गांव के हैं जबकि एक कमलदाहा गांव के हैं. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे सीओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार प्रत्येक मृतक के परिजन को अनुग्रह अनुदान राशि के तौर पर 1.50 लाख रुपये दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रयास होगा कि जल्द ही इसका भुगतान किया जाय.
उन्होंने पीड़ित के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकारी प्रावधान में जो भी लाभ दिया जाना होगा उसे जल्द से जल्द दिया जायेगा. मौके पर सीआइ अशोक कुमार सिंह भी मौजूद थे. पोस्टमार्टम के बाद चारों शव को परिजनों को सौंप कर एंबुलेंस से तिरहुत बीटा गांव भेज दिया गया.
मिली कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि
मंगलवार को ठनका गिरने से चातर पंचायत के तिरहुत बीटा के चार लोगों की जान चली गयी.
सदर अस्पताल परिसर में ही पंचायत के मुखिया मो वारिफ उर्फ कालू मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतकों के परिजन को 15-15 सौ रुपये दिये. इस अवसर पर सदर अस्पताल में रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह, प्रमुख पति शमशाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.