खुश खबरी. परड़िया पुल के निर्माण का रास्ता हुआ साफ
Advertisement
19 करोड़ की लागत से जल्द शुरू होगा पुल का निर्माण
खुश खबरी. परड़िया पुल के निर्माण का रास्ता हुआ साफ सात वर्षों से लंबित है परड़िया पुल के निर्माण का कार्य पुल के प्राक्कलन में हुआ इजाफा, 07 करोड़ से बढ़कर हुआ 19 करोड़ पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा मिल गयी प्रशासनिक स्वीकृति अररिया : सात वर्षों से कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड […]
सात वर्षों से लंबित है परड़िया पुल के निर्माण का कार्य
पुल के प्राक्कलन में हुआ इजाफा, 07 करोड़ से बढ़कर हुआ 19 करोड़
पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा मिल गयी प्रशासनिक स्वीकृति
अररिया : सात वर्षों से कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड के लोग बकरा नदी के परड़िया घाट पर स्थित अर्द्धनिर्मित पुल के निर्माण होने की बांट जोह रहे थे. उनके लिए नये वर्ष का दूसरा माह खुशियों का सौगात लेकर आये है. जानकारी अनुसार उक्त पुल के निर्माण को ले विभाग को भेजे गये प्राक्कलन को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद पुल निर्माण निगम के अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि वे पुल का निर्माण एक सप्ताह के अंदर शुरू कर देंगे. साथ ही बारिश से पूर्व पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2011-12 में पुल का निर्माण कार्य लगभग सात करोड़ के प्राक्कलन से शुरू हुआ था. विभिन्न चरणों में इन सात वर्षों के दौरान सात स्पैन के उक्त पुल का निर्माण पांच स्पैन तक ही हो पाया. इसके बाद एजेंसी कार्य को बीच में ही छोड़कर आराम फरमाने लगी. बताया गया कि पुल के निर्माण को लेकर दिया गया प्राक्कलन घाटे का सौदा साबित हो रहा है. यही नहीं इस बीच बकरा नदी के बहाव में परिवर्तन होना भी कारण बना. जिस कारण पुल के निर्माण पर ग्रहण लगा रहा. सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल के विशेष पहल पर आखिरकार पुल निर्माण पर लगा ग्रहण छटा. प्राक्कलन के अनुशंसा को स्वीकार करते हुए विभाग द्वारा प्राक्कलन में लगभग 12 करोड़ की बढ़ोतरी की गयी.
डोमरा सड़क पर भी आवागमन हो पायेगा सुचारू
पौराणिक यादों को संजोये बैठे डोम सड़क के औसरी घाट पर पुल का निर्माण होने के बाद पड़डिया घाट पर अर्द्धनिर्मित पुल इस सड़क पर यातायात को सुचारू बनाने में बड़ी बाधक बनी हुई थी. प्रभात खबर इन मुद्दों पर लगातार खबरों का प्रकाशन करती आ रही थी. ज्ञात हो कि डोम सड़क के कुर्साकांटा मील चौक से लेकर परडिया टोला तक सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है, लेकिन पुल निर्माण में आयी तकनीकी बाधा के कारण लोगों को सिकटी जाने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता था. अब जहां इस ऐतिहासिक सड़क पर वर्षों यातायात सुगम हो पायेगा. वहीं इस क्षेत्र के किसानों को अपने फसलों को बेचने के लिए फारबिसगंज बाजार समिति तक पहुंचने में सुविधा होगी.
खास बातें
वित्तीय वर्ष 2011-12 में पुल का निर्माण कार्य हुआ था शुरू
सात करोड़ की लागत से बनना था सात स्पैन, रुक-रुक कर हुआ पांच स्पैन का निर्माण कार्य पूरा
पुल निर्माण होता गया, नदी की धारा बदलती गयी
विधायक विजय कुमार मंडल की अनुशंसा पर बढ़ाई गयी प्राक्कलन की राशि
एक सप्ताह में निर्माण कार्य होगा शुरू : विधायक
पूर्व राज्य मंत्री सह विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया कि चुनाव पूर्व किये गये वायदों को वे धीरे-धीरे पूरा कर रहे हैं. वर्षों से लंबित रानी पुल के निर्माण पर लगे ग्रहण को हटा कर वहां पुल निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. वहीं सिकटी व कुर्साकांटा पड़डिया पुल के निर्माण कार्य को शुरू कराये जाने का भी उनका अथक प्रयास सफल हुआ.
बरसात के पूर्व पूरा होगा पुल का निर्माण: कार्यपालक अभियंता
इधर इस संबंध में पूछे जाने पर पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता भगवान राम ने बताया कि 21 गुणे सात स्पैन के निर्माण को ले विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. पुल का निर्माण पुराने प्राक्क्लन लगभग 07 करोड़ के स्थान पर लगभग 19 करोड़ के प्राक्कलन से कराया जायेगा. कार्यरत एजेंसी राज कंस्ट्रक्शन को बारिश से पूर्व बचे दो स्पैन के निर्माण कार्य को पूरा कर पुल निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement