9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ऑन द स्पॉट िमलेगी कबीर अंत्येष्टि की राशि

मृत परिवार के आश्रितों को अब मौके पर ही िमल जायेगी अंतिम संस्कार की राशि 29 वार्डों के लिए 29 एटीएम कार्ड जारी, हर वक्त उसमें उपलब्ध रहेंगे नौ हजार रुपये 03 हजार की दर से किया जायेगा मृतक के आश्रितों को अंत्येष्टि राशि का भुगतान अररिया : ऐसे परिवार जो आर्थिक विपन्नता के कारण […]

मृत परिवार के आश्रितों को अब मौके पर ही िमल जायेगी अंतिम संस्कार की राशि

29 वार्डों के लिए 29 एटीएम कार्ड जारी, हर वक्त उसमें उपलब्ध रहेंगे नौ हजार रुपये
03 हजार की दर से किया जायेगा मृतक के आश्रितों को अंत्येष्टि राशि का भुगतान
अररिया : ऐसे परिवार जो आर्थिक विपन्नता के कारण अपने परिवार के मृत सदस्य की अंत्येष्टि के लिए सभी संसाधन उपलब्ध नहीं करा पाते, उनके लिए अच्छी खबर है कि ऐसे परिवार को अब ससमय संबंधित वार्ड के टैक्स कलेक्टर राशि का भुगतान करेंगे. इसके लिए सरकार द्वारा शहर के 29 वार्डों के लिए संबंधित टैक्स कलेक्टरों को एटीएम कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. अब एटीएम के जरिये संबंधित वार्ड के टैक्स कलेक्टर बीपीएल परिवार की जांच कर उन्हें कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की मदद करेंगे.
क्या है कबीर अंत्येष्टि योजना
बीपीएल परिवार के किसी भी उम्र के सदस्य की मृत्यु होने की स्थिति में अंत्येष्टि क्रिया के लिए आश्रित या निकट संबंधी को अनुदान राशि का भुगतान किया जाता है. इस योजना के तहत अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थी सदस्यों को विहित प्रपत्र या सादे कागज पर आवेदन संबंधित नगर परिषद के वार्ड पार्षद या टैक्स कलेक्टर देना होता है. कबीर अंत्येष्टि की योजना वर्ष 2007-08 से ही लागू किया गया है. पहले इस मद में 1500 रुपये की राशि लाभुकों को प्रदान की जाती थी, लेकिन एक सितंबर 2014 से इस राशि को बढ़ा कर तीन हजार रुपये कर दिया गया है.
हर वक्त उपलब्ध रहेंगे नौ हजार
जानकारी अनुसार टैक्स कलेक्टर को दिये गये एटीएम में हर वक्त नौ हजार रुपये की राशि उपलब्ध रहेंगी. इसलिए उस राशि से उस वार्ड के तीन मृत परिवारों के आश्रितों को तीन हजार रुपये की राशि प्रदान कर सकते हैं. जैसे ही राशि कमेगी वह विभाग के पोर्टल पर अपने आप पता चल जायेगा. विभाग द्वारा पुन: उस कार्ड में नौ हजार रुपये जमा करा देगा. बताया गया कि अब राशि की अनुशंसा के लिए पार्षदों की स्वीकृति आवश्यक नहीं होगी. अब जांच से लेकर राशि भुगतान करने तक की जिम्मेदारी टैक्स कलेक्टरों की होगी.
टैक्स कलेक्टर करेंगे राशि का भुगतान
शहर के 29 वार्डों के लिए 29 एटीएम विभाग द्वारा नप कार्यालय को भेजे गये हैं. इन एटीएम को संबंधित वार्ड के टैक्स कलेक्टरों को दिया जायेगा, जो कबीर अंत्येष्टि के तहत आश्रितों को राशि का भुगतान ऑन द स्पॉट करेंगे.
भवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें