फारबिसगंज : थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 में दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता काे जहर खिला कर मार डाला. गुरुवार को परिजनों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने रेफरल अस्पताल रोड स्थित एक निजी क्लिनिक से मृतका के शव को अपने कब्जे में लेते हुए मृतका के पति को भी हिरासत में ले लिया.
मृतका का नाम 25 वर्षीय रुणा कुमारी, पति सुधीर मेहता डाक हरिपुर वार्ड संख्या 13 निवासी बताया जाता है. अस्पताल पहुंचे मृतका के रोते-बिलखते परिजनों में हरिपुर डाक वार्ड संख्या 10 निवासी पिता बौकु यादव, भाई दोमन यादव, लक्ष्मी यादव, मिथिलेश यादव, जीजा गणेश यादव,कृत्यानंद यादव ने संयुक्त रूप से घटना के संदर्भ में बताया कि रुणा कुमारी, पिता बौकु यादव हरिपुर वार्ड संख्या 10 निवासी का अंतर जातीय प्रेम विवाह गांव के ही वार्ड संख्या 13 निवासी सुधीर मेहता, पिता मोहन लाल मेहता के साथ पांच वर्ष पूर्व हुई थी.
शादी के बाद उसे दो बच्चे भी हुए. मगर रुणा के पति सहित ससुराल वालों के द्वारा उसे दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित किया जाता रहा. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज में बाइक व पचास हजार रुपये नकद व अन्य सामान की मांग की जा रही थी. दहेज नहीं देने के कारण ही रूणा की हत्या जहर खिला कर उनके ससुराल वालों ने कर दी. मृतका के भाई का आरोप था कि उनकी बहन को उनके ससुराल वालों ने रात में ही मार दिया और अस्पताल से भी बहन की