दिघलबैंक : भारत-नेपाल सीमा के समानांतर निर्माणाधीन सड़क में दिघलबैंक-हरुवाडांगा के मध्य डायवर्सन में बीती रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. कार सीधे निर्माणाधीन पुल से जा टकराई . दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. जबकि कार में सवार तीन युवकों में से एक चंदन कुमार की मौत इलाज के दरम्यान ही हो गयी. जबकि दो अन्य घायल युवकों राजू कुमार मंडल और उदय कुमार पांडेय को गंभीर अवस्था में माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज किशनगंज में भर्ती कराया गया है. तीनों युवक टेढ़ागाछ प्रखंड के रहने वाला है.
Advertisement
हरुवाडांगा डायवर्सन पर वाहन पलटने से एक मरा, दो घायल
दिघलबैंक : भारत-नेपाल सीमा के समानांतर निर्माणाधीन सड़क में दिघलबैंक-हरुवाडांगा के मध्य डायवर्सन में बीती रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. कार सीधे निर्माणाधीन पुल से जा टकराई . दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. जबकि कार में सवार तीन युवकों में से एक चंदन कुमार की मौत […]
कार से लोड पिस्टल बरामद
दिघलबैंक पुलिस को कार के जांच के क्रम में एक फुल लोड देसी पिस्टल मिला है. जिसकी भी जांच की जा रही है.
रात 8:30 बजे घटी दुर्घटना
घटनास्थल के समीप के लोगों के अनुसार रविवार देर शाम घने कोहरे और सर्द मौसम के बीच जोरदार आवाज के बाद बाहर निकल कर देखा तो एक कार पूल से टकराकर नीचे गिरी हुई थी. उसमें से लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी. दिघलबैंक थाना में सूचना देने के उपरांत तुरंत पुलिस पहुंची और सभी को कार से निकालकर पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पू भेजा गया. इसी बीच चंदन की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया की क्षतिग्रस्त मारुति कार नंबर-जेएच 10 सी 3653 की जांच की गई तो सीट के नीचे से तौलिया में लपेटा हुआ लोड देसी पिस्टल बरामद हुआ है. जिसमें छह जिंदा कारतूस लोड था. कारतूस में केएफ 7.65 अंकित है. गाड़ी उदय कुमार पांडेय के नाम से रजिस्टर्ड है और वही गाड़ी चला रहा था.
लोडेड कारतूस मिलने से आया नया मोड़
रविवार देर संध्या दुर्घटना ग्रस्त कार से देसी पिस्टल और कारतूस बरामदगी के बाद दुर्घटना के मामले में नया मोड़ सामने आया है. लोडेड पिस्टल के साथ तीन युवक रात के अंधेरे में सीमावर्ती दिघलबैंक इलाके में आखिर क्या करने आये थे? जानकारों की माने तो हथियार के साथ किसी नेक इरादे से तो आये नहीं होंगे. ये तो पुलिस की जांच और घायल युवकों से पूछताछ के बाद ही सामने आ पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement