-योजनाओं को पूरा करने में हो रहे विलंब पर जतायी नाराजगी
अररियाः मंगलवार को एमएसडीपी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर सचिव नईम अख्तर ने जहां संचालित योजनाओं के पूर्ण होने में हो रहे विलंब पर चिंता जतायी. वहीं सभी लंबित डीसी बिल जमा करवाने की व्यवस्था का निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी कपिल कुमार को दिया़ उक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि लगभग आठ करोड़ का समायोजन बाकी है़.
अपर सचिव ने लंबित डीसी बिल अविलंब जमा करवाने का निर्देश दिया़ साथ ही सभी संचालित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करवाने की भी हिदायत उन्होंने दी़ वहीं बताया जाता है कि डीडीसी अरशद अजीज ने भी योजनाओं को पूरा करने में हो रहे अनावश्यक विलंब पर नाराजगी जतायी़ उन्होंने आंगनबाड़ी भवन निर्माण सहित कुछ अन्य योजनाओं के पूर्ण होने में हुए विलंब पर हैरत जताते हुए कहा कि वर्ष 2008-09 की योजना को उसी लागत में वर्ष 2014-15 में कैसे पूरा किया जा सकता है़.
वहीं बैठक में मैजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ इंदिरा आवास व 13वीं वित्त सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि फिलहाल सभी बीडीओ इंदिरा आवास योजना को प्राथमिकता दें. जिन लाभुकों ने पहली किस्त की राशि लेकर निर्धारित स्तर तक निर्माण कर लिया व साथ में शौचालय भी बनाया है, उन्हें दूसरी किस्त जरूर दें. इंदिरा आवास योजना को सुदृढ़ करना जरूरी है़. डीडीसी ने सात अप्रैल को होने वाली बैठक में सभी आवश्यक रिपोर्ट तैयार कर लाने का निर्देश बीडीओ को दिया़ बैठक में बीडीओ व सीडीपीओ के अलावा विभिन्न कार्यकारी एजेंसी के वरीय अधिकारी मौजूद थ़े.