रानीगंजः क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत हिंगना महादलित टोला के अगिA पीड़ितों के बीच शनिवार को सीओ ने राहत राशि वितरण किया. मौके पर सीओ रमण कुमार सिंह ने कहा कि हल्का कर्मचारी के माध्यम से पीड़ित परिवारों को चिह्न्ति किया गया था. बीस परिवारों के बीच प्रति परिवार 47 सौ रुपये की दर से कुल 94 हजार रुपये वितरण करने की बात उन्होंने कही.
विदेशी ऋषिदेव, गंगेश ऋषिदेव, सूवन ऋषिदेव, राजेश ऋषिदेव, दयानंद ऋषिदेव व समतोलीया देवी सहित 20 अगिA पीड़ित परिवार को राहत राशि दी गयी. मालूम हो कि गुरुवार को हिंगना महादलित टोला में अगलगी में बीस परिवारों का लगभग दो दर्जन घर जल गया था. फिलहाल गांव में मातमी माहौल पसर गया है. राहत राशि वितरण के दौरान प्रमुख नीलम देवी व स्थानीय हल्का कर्मचारी सरयुग मेहता सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.