29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारी कोसी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत

रानीगंज (अररिया) : क्षेत्र के काला बलुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ में रविवार को कारी कोसी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. इस घटना से परिजन सहित गांव का माहौल गमगीन हो गया है. सूचना पर रानीगंज पुलिस एसआइ बब्बन सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे. मामले को लेकर परिजन […]

रानीगंज (अररिया) : क्षेत्र के काला बलुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ में रविवार को कारी कोसी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. इस घटना से परिजन सहित गांव का माहौल गमगीन हो गया है. सूचना पर रानीगंज पुलिस एसआइ बब्बन सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे. मामले को लेकर परिजन से पूछताछ के बाद एसआइ श्री सिंह ने शव अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजन को
सौंप दिया.
स्थानीय निवासी बीरेंद्र सिंह का पुत्र गौरव कुमार (15) पिता के साथ खेत देखने जा रहा था.साथ चलते-चलते गौरव कुछ दूर आगे निकल गया. कारी कोशी नदी पार करने के दौरान शीशो घाट के समीप अचानक पैर फिसलने से गौरव नदी के गहरे पानी में चला गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से डूबते बालक को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन गहरे पानी में डूब जाने से गौरव की मौके पर ही मौत हो गयी. काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवास मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें