जोकीहाट : जोकीहाट पुलिस ने गुरुवार की शाम शराब पीकर हंगामा करते धोबनियां निवासी एक चौकीदार सहित दो को गिरफ्तार किया. जानकारी अनुसार गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के धोबनियां चौक पर चौकीदार केमन लाल ततमा व भगलाल ततमा दोनों शराब के नशे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए हंगामा कर रहा था.
इसकी सूचना धोबनियां चौक के दुकानदारों ने पुलिस को दी. जोकीहाट थाना की गश्ती दल धोबनिया चौक पहुंच कर दोनों को नशे की हालत में देख पकड़ कर गाड़ी में बैठा कर रेफरल अस्पताल जोकीहाट लाकर चिकित्सीय जांच कराया. जांच में चिकित्सक ने दोनों को शराब पीने की पुष्टि किया. पुलिस दोनों को थाना लाकर थाना कांड संख्यां 379/17 दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि शराबी चाहे जो भी हो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.