िवश्व एड्स दिवस . रेड रिबन लगाकर दिया लोगों को खतरे का संदेश
Advertisement
बचाव ही एड्स का एकमात्र इलाज
िवश्व एड्स दिवस . रेड रिबन लगाकर दिया लोगों को खतरे का संदेश विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली ़ लायंस क्लब ने युवाओं के लिए किया जागरूकता कार्यक्रम ़ रैली में शामिल हुईं आशा कार्यकर्ता अररिया : विश्व एड्स दिवस पर जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर […]
विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली ़
लायंस क्लब ने युवाओं के लिए किया जागरूकता कार्यक्रम ़
रैली में शामिल हुईं आशा कार्यकर्ता
अररिया : विश्व एड्स दिवस पर जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर में रैली निकाल कर लोगों को एचआइवी व एड्स से सुरक्षित रहने के उपायों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया. वहीं सदर अस्पताल स्थित आईसीटीसी केंद्र को सजाने के साथ साथ डीएम सहित अन्य प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रेड रिबन भी लगाया गया. जबकि उच्च विद्यालय में लायंस क्लब के सौजन्य से युवाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
जिला इकाई के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आशा कार्यकर्ताओं व आईसीटीसी कर्मियों द्वारा निकाली गयी रैली को सिविल सर्जन डॉ एनके ओझा ने बस स्टैंड के पास से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली के दौरान हैंड बिल आदि भी बांटे गये. इस अवसर पर सीएस व डीपीएम के अलावा डॉ एपी सिंह, डॉ मो मोईज व डॉ आरएन झा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व जिला इकाई के कर्मी भी उपस्थित थे. बताया गया कि सीएस के नेतृत्व में डीएम सहित अन्य अधिकारियों को विशेष रूप से रेड रिबन लगाया गया.
दी गयी जानकारी के अनुसार एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने में इकाई के जिला पर्यवेक्षक शाहिद फरहान, को-ऑर्डिनेटर दामोदर शर्मा, सहायक अनुश्रवण पदाधिकारी राजेश रंजन के अलावा मुरलीधर साह, सोनी कुमारी, शिव कुमार सहगल, रोशन दूबे, विजय कुमार व संजय कुमार भारती ने अहम योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement