19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साथ ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा योजना के प्रति भी जागरूक करने का निर्देश

अररिया : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत 20 से 25 वर्ष के इंटर पास युवा व युवतियों को दो वर्षों तक एक हजार रुपये सहायता भत्ता देने की योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डीएम ने जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. आत्मन कक्ष में आयोजित इस बैठक में योजना को प्रभावी […]

अररिया : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत 20 से 25 वर्ष के इंटर पास युवा व युवतियों को दो वर्षों तक एक हजार रुपये सहायता भत्ता देने की योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डीएम ने जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. आत्मन कक्ष में आयोजित इस बैठक में योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए डीएम ने अधिकारियों को लोगों के बीच जाकर जानकारी देने का निर्देश दिया. इसके अलावा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना, कुशल युवा योजना से छात्र-छात्राओं को मिलने वाले लाभ की भी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि आर्थिक हल युवाओं को बल प्रदान करने के उद्देश्य से लायी गयी इस कल्याणकारी योजना का लाभ पात्र छात्र-छात्राओं को मिलनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इंटर पास युवा-युवती जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर ऑनलाइन निबंधन कर यह लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आवेदकों को एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से 19 माह तक भत्ता दिया जायेगा. इसके बाद अगले पांच माह तक राशि रोक दी जायेगी. इसके बाद श्रम संसाधन विभाग के कुशल युवा कार्यक्रम के तहत इन्हें तीन माह 240 घंटों का प्रशिक्षण उनके नजदीकी केंद्रों पर दिया जायेगा. यहां वे बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इसके बाद उन्हें

अगले पांच माह तक पांच हजार रुपये दिया जायेगा. इसी प्रकार से कुशल युवा योजना के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के उद्देश्य से भी 10 वीं पास 15-20 वर्ष के बच्चे व इंटर पास 20-25 वर्ष के छात्र डीआरसीसी में आवेदन कर नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 04 लाख रुपये तक का सब्सिडी ऋण आगे के शिक्षा कार्य के रूप में ऋण के रूप में लिया जा सकता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन लाभकारी योजनाओं की जानकारी या जागरूकता के अभाव में ऑनलाइन निबंधन की प्रक्रिया सुस्त है. इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है.

इस कार्यक्रम की जागरूकता ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्होंने किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, मनरेगा कर्मी, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, पीओ आदि को सौंपी है. बैठक में डीइओ अशोक कुमार मिश्रा, डीएओ मनोज कुमार, शिक्षा विभाग के डीपीओ, कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें