अररिया : जिले में खुदरा बालू व गिट्टी के बिक्री के लाइसेंस के लिए विभाग को कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदनों की स्क्रूटनी का कार्य आरंभ हो चुका है. लाइसेंस के लिए एक ही परिवार के कई सदस्यों द्वारा आवेदन करने वालों के लिए बुरी खबर यह है कि परिवार के किसी एक ही व्यक्ति को लाइसेंस निर्गत किया जायेगा.
इस संबंध में खनन व भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलाधिकारी को इस संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया है. खनन विभाग से मिली जानकारी मुताबिक उपसमाहर्ता के नेतृत्व में गठित विशेष पैनल प्राप्त आवेदनों की जांच करेंगे. जांच में उपयुक्त अर्हता रखने वाले आवेदकों को ही लाइसेंस निर्गत किया जायेगा. जानकारी मुताबिक उचित अर्हता रखने वाले सभी आवेदकों को लाइसेंस जारी किया जा सकता है. लेकिन इस संबंध में विशेष अधिकार उपसमार्हता के नेतृत्व में गठित पैनल के पास सुरक्षित होगा.