13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

अररिया : अररिया समेत आसपास के जिलों में मवेशी व्यापारियों से हथियार के बल पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन कुख्यात अपराधियों समेत पांच लोगों को भरगामा थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार किया. इनमें तीन कुख्यात अपराधी हैं, जबकि दो लोगों में एक वाहन चालक है. दूसरा उसका सहयोगी बताया जाता है. गिरफ्तार तीनों […]

अररिया : अररिया समेत आसपास के जिलों में मवेशी व्यापारियों से हथियार के बल पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन कुख्यात अपराधियों समेत पांच लोगों को भरगामा थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार किया. इनमें तीन कुख्यात अपराधी हैं, जबकि दो लोगों में एक वाहन चालक है. दूसरा उसका सहयोगी बताया जाता है. गिरफ्तार तीनों कुख्यात अपराधी अंतरजिला आपराधिक गिरोह के सदस्य हैं, जो मवेशी व्यापारियों के बीच दहशत का पर्याय बने चुके हैं. तीनों कुख्यातों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस व व्यापारियों ने राहत की सांस ली है.

चार हथियार के…
कुख्यात अपराधियों को उनके घर भरगामा थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव से मंगलवार की देर संध्या गिरफ्तार किया गया. इन अपराधियों के पास से भरगामा पुलिस ने चार हथियार, आठ कारतूस व एक खोखा भी बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक पिकअप (बीआर 11 जी 9749) को भी जब्त किया है.
इस पर पूर्णिया जिले से चोरी की दो भैंस लदे थे. गिरफ्तार तीनों कुख्यात अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पहले छर्रापट्टी गांव से पिकअप चालक मो हन्नान व सह चालक मो अकबर को नया भरगामा में चेक पोस्ट लगाकर गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उनके निशानदेही पर छर्रापट्टी गांव के ही तीनों कुख्यात अपराधी शहाबुद्दीन पिता नुरुद्दीन, अनीस पिता वाजुल व मकसूद पिता मो युनुस को गिरफ्तार किया गया.
इनके घर से चार लोडेड हथियार बरामद किये गये. बरामद हथियार में एक इटालियन मेड पिस्टल, तीन कट्टा व आठ कारतूस शामिल है. इस मामले में भरगामा थाना में दो कांड दर्ज किये गये हैं. इनमें चालक व सह चालक के विरुद्ध कांड संख्या 413/17 व तीनों कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध 417/17 दर्ज किया गया है. पांचों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों मवेशियों की चोरी पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव से की गयी थी.
एक इटालियन मेड पिस्टल तीन कट्टा व आठ कारतूस
एक पिकअप व पूर्णिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र से चोरी हुए दो मवेशी को भी पुलिस ने किया जब्त
-गिरफ्तार अपराधी हथियार के बल पर देते थे मवेशी चोरी की घटना को अंजाम
-चोरी की मवेशियों का हुआ शिनाख्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें