29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि के अभाव में दम तोड़ रही एचएफए योजना

हाउस फॉर ऑल योजना खर्च हुए 8.51 करोड़ अब भी चाहिए 38.26 करोड़ अररिया : केंद्र व राज्य सरकार की शहरी क्षेत्र में बनाये जा रहे हाउस फॉर ऑल योजना का बुरा हाल है. यह योजना राशि के अभाव में दम तोड़ता दिख रहा है. आधा-अधूरा घर बना कर लाभुक आज भी छत का इंतजार […]

हाउस फॉर ऑल योजना खर्च हुए 8.51 करोड़ अब भी चाहिए 38.26 करोड़

अररिया : केंद्र व राज्य सरकार की शहरी क्षेत्र में बनाये जा रहे हाउस फॉर ऑल योजना का बुरा हाल है. यह योजना राशि के अभाव में दम तोड़ता दिख रहा है. आधा-अधूरा घर बना कर लाभुक आज भी छत का इंतजार कर रहे हैं. लाभुक नप कार्यालय का चक्कर व पार्षदों की जी हुजूरी करते-करते परेशान हैं. लेकिन इनके खाते में द्वितीय व द्वितीय किस्त की राशि प्राप्त कर घर पूर्ण करने की आस में बैठे तृतीय किस्त की राशि नहीं पहुंच पा रही है. इन्हें नप कार्यालय कई माह से सिर्फ यह कह टाल रहे हैं कि उनके पास इस मद में राशि ही नहीं उपलब्ध है. राशि की मांग को लेकर बार-बार विभाग को पत्र लिखा जा रहा है.
जैसे ही राशि आयेगी तो किस्तवार लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित करने को लेकर बैंक को एडवाइस भेज दिया जायेगा. बता दें कि हाउस फॉर ऑल योजना के तहत तीन किस्तों में क्रमवार 50 हजार, फिर एक लाख व 50 हजार कुल 02 लाख रुपये भेजे जाने का प्रावधान है.
150 लाभुक द्वितीय किस्त का तो 10 लाभुक तृतीय किस्त का कर रहे हैं इंतजार: र दो वित्तीय वर्ष में दो फेज में 1913 लाभुकों को हाउस फॉर ऑल योजना के तहत आवास देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ. इनमें से वित्तीय वर्ष 2015-16 में पहले फेज में 215 लाभुकों को तो वित्तीय वर्ष 2016-17 में द्वितीय फेज में 1698 लाभुकों को कार्यादेश निर्गत करने की कागजी कार्रवाई को दुरुस्त किया गया.
खास बातें
दो फेज में 1145 लाभुकों को मिल चुकी है प्रथम किस्त की राशि, पूर्ण हुए हैं दो फेज में मात्र 19 आवास
150 लाभुक घर बना कर कर रहे हैं द्वितीय किस्त का इंतजार
10 लाभुक का मकान तृतीय किस्त के इंतजार में है अटका
तैयार होगा डाटाबेस
इस मद में 08 करोड़ 51 लाख की राशि प्राप्त हुई थी, जिसे क्रमवार तरीके से लाभुकों के खाते में हस्तांतरित कर दिया गया. अभी इस मद में लगभग 38 करोड़ 26 लाख का मांग पत्र नगर विकास विभाग को समर्पित कर दिया गया है. जैसे ही राशि प्राप्त होगी लाभुकों का डाटा बेस तैयार है, क्रमवार राशि का हस्तांतरण करा दिया जायेगा.
भवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें