अररिया : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला लोक शिक्षा की कला जत्था टीम ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करेंगी. इसी क्रम में शनिवार को तीन प्रशिक्षित टीमों को डीएम हिमांशु शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
Advertisement
बाल विवाह व दहेज प्रथा कलंक
अररिया : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला लोक शिक्षा की कला जत्था टीम ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करेंगी. इसी क्रम में शनिवार को तीन प्रशिक्षित टीमों को डीएम हिमांशु शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना […]
जानकारी देते हुए एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार व जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा ने बताया कि चार नवंबर से शुरू हुआ कार्यक्रम 48 दिनों तक चलेगा. कला जत्था की तीन अलग अलग टीमें आवंटित पंचायतों में गीत व नुक्कड़ नाटक के जरिया लोगों को जागरूक करेंगी. बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में दो स्थलों पर कार्यक्रम होंगे. एक टीम एक दिन में तीन कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. प्रो झा ने बताया कि जिन 20 पंचायतों को पहले चरण में ओडीएफ के लिए चुना गया है, वहां डीएम ने प्राथमिकता देते हुए सघन रूप से कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है. बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के साथ साथ शौचालय निर्माण के लिए भी लोगों को प्रेरित करने वाले कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्देश डीएम ने दिया है.
बताया गया कि कला जत्था में सिम्पी कुमारी, संजय ठाकुर, जीवछ राम के अलावा भोपाल यादव, खुशबू पंडित, नीतू कुमारी, रूपा कुमारी, ललन कुमार, मिथिलेश कुमार, नित्यानंद पंडित, मदन यादव, बिंदेश्वरी पंडित, नंदनी, राज नंदनी, पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि शामिल हैं.
रथ रवानगी के समय साक्षरता डीपीओ चंद्र प्रकाश, डीआरडीए निदेशक विद्यानंद सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध यादव, एसआरजी गुलेंद्र कुमार आदि भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement