अररिया : नप क्षेत्र में बाढ़ के बाद हुए क्षतिपूर्ति को पूरा करने के लिए नवंबर माह में कई विकास कार्यों की नींव रखी जानी शुरू हो गयी है. सम्राट अशोक भवन के बाद लगभग 3.87 करोड़ के लागत से कई अन्य कार्यों की अाधारशिला नप क्षेत्र में नवंबर माह में रखी जायेगी. मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय ने इस संदर्भ में बताया कि बाढ़ के बाद शहर के कई सड़क व नाले क्षतिग्रस्त हुए हैं. इनके निर्माण को ले एक रिपोर्ट विभाग को सौंप दी गयी है. उन्होंने बताया कि इसके बाद लगभग चार बार निरस्त हुए निविदा की प्रक्रिया में कई ऐसे निविदा को तकनीकी मंजूरी मिल गयी है. इसका निर्माण भी शीघ्र ही शुरू कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इसके तहत चांदनी चौक से कोशी धार तक 1.57 करोड़ के प्राक्कलन से नाला का निर्माण, वार्ड संख्या 09 के एनएच 327 ई के पास कोल्ड स्टोर से लेकर कृष्ण मंदिर तक पीसीसी सड़क निर्माण लगभग 93 लाख के प्राक्कलन से, वार्ड संख्या 07 में 54 लाख के प्राक्कलन से सड़क का निर्माण, 33 लाख के प्राक्कलन से सड़क का निर्माण के अलावा छोटे-मोटे योजनाओं से लगभग 50 लाख के प्राक्कलन से सड़क व नाला का शिलान्यास नवंबर में किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि शहर में नाला व सड़कों की कमी को पूरा करने के दिशा में नप अररिया प्रगतिशील है. उन्होंने बताया कि बाबाजी की कुटिया से कोशी धार तक, चांदनी चौक से जैन तेरापंथ भवन होते हुए कोशी धार तक व अन्य दो बड़े नाले की निविदा की प्रक्रिया तकनीकी पेंच के कारण निरस्त हो गयी है.