30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं िमल पाया एक बूंद पानी

अररिया : बिहार विकास मिशन के उप निदेशक से शुद्ध पेयजल आपूर्ति में बरती गयी अनियमितता को लेकर पूर्व उप मुख्य पार्षद व अन्य पार्षद ने भेंट कर आवेदन सौंपा. दिये गये आवेदन में उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने उप निदेशक अरुण कुमार ठाकुर को बीआरजीपी के एजेंसी जीएस कंस्ट्रक्शन द्वारा बरती गयी अनियमितता […]

अररिया : बिहार विकास मिशन के उप निदेशक से शुद्ध पेयजल आपूर्ति में बरती गयी अनियमितता को लेकर पूर्व उप मुख्य पार्षद व अन्य पार्षद ने भेंट कर आवेदन सौंपा. दिये गये आवेदन में उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने उप निदेशक अरुण कुमार ठाकुर को बीआरजीपी के एजेंसी जीएस कंस्ट्रक्शन द्वारा बरती गयी अनियमितता से अवगत कराया.

इस पर उप निदेशक ने डीपीआर की मांग करते हुए जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. उप निदेशक को ज्ञापन दिये जाने के दौरान पार्षद नारायण पासवान, पार्षद प्रतिनिधि विजय जैन, पूर्व पार्षद शीतल मंडल, रिंकू वर्मा आदि मौजूद थे.

एक वर्ष के कार्य को पूरा होने में लगे तीन साल
अररिया नपवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने के नाम पर नप कार्यालय द्वारा दो वर्ष पूर्व ही साढ़े 24 करोड़ रुपये खर्च किये गये. लेकिन दुःख तो यह है कि अब तक शुद्ध जल की एक बूंद पानी भी नपवासियों के गले को तर नहीं कर पायी है. ऐसा नहीं है कि नगर विकास व आवास विभाग द्वारा इस मद की राशि खर्च नहीं की गयी. उनके द्वारा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति का जिम्मा बिहार राज्य जल पार्षद के सुपुर्द कर दिया गया. बीआरजीपी द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 में कार्य पूरा कराने का कंट्रेक्ट जीएस कंस्ट्रक्शन को दिया गया. एजेंसी को इस कार्य को संविदा के शर्तों के आधार पर एक वर्ष में ही पूरा कर देना था.
लेकिन ऐसा हो नहीं सका. इस दौरान न केवल एजेंसी पर अनियमितता का आरोप लगा बल्कि डीएम व बीआरजीपी की जांच एजेंसियों ने भी एजेंसी द्वारा बरती गयी अनियमितता को सही ठहराया. इसके बावजूद भी नगर विकास विभाग के निर्देश पर नप अररिया द्वारा बीआरजीपी को लगभग 23 करोड़ 59 रुपये का भुगतान कर दिया गया. बार-बार अनियमितता के बाद भी विभाग को भुगतान किया जाना लोगों को रास नहीं आ रहा है. बिहार विकास मिशन के उपनिदेशक अरूण कुमार ठाकुर से एक बार फिर पार्षदों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की गुहार लगायी है. देखना लाजिमी होगा कि यह शहरवासियों के हलक को तर कर पाने में कितना कामयाब हो पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें