10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह पुल बने,रानी पुल अधर में लटका

अररिया : बात भले ही बुलेट ट्रेन चलाने की चल रही हो लेकिन जिला मुख्यालय से सीमावर्ती प्रखंड सिकटी को जोड़ने वाली एबीएम पथ आज भी अपनी बेबसी पर आंसू बहाता दिख रहा है. पहले तो 13 वर्षों तक सिर्फ इस बात को लेकर पेंच फंसा रहा कि सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग करायेगा […]

अररिया : बात भले ही बुलेट ट्रेन चलाने की चल रही हो लेकिन जिला मुख्यालय से सीमावर्ती प्रखंड सिकटी को जोड़ने वाली एबीएम पथ आज भी अपनी बेबसी पर आंसू बहाता दिख रहा है. पहले तो 13 वर्षों तक सिर्फ इस बात को लेकर पेंच फंसा रहा कि सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग करायेगा या फिर आरडब्लूडी. हालांकि 13 वर्षों बाद ही सही यह फैसला तो आ गया कि अब इस सड़क का निर्माण आरडब्लूडी ही करायेगा. इस बात का खुलासा खुद आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता मो खलीकुज्जमा ने किया.

उन्होंने बताया कि उन्हें 25 अगस्त 2017 को आरसीडी द्वारा एबीएम सिकटी पथ के सभी दायित्व रहित प्रमाण पत्र सौंप दिये गये हैं. लेकिन पेंच फिर जाकर रानी पुल पर फंसता दिख रहा है. कार्यपालक अभियंता के अनुसार, आरसीडी से उन्होंने अभी तक उस पुल का हैंड ओवर नहीं लिया है. सड़क के निर्माण का मामला फिर जाकर यही फंसती दिख रहा है. एबीएम सिकटी पथ पर बैरगाछी चौक से लेकर बीड़ी भोजपुर तक 16 करोड़ 78 लाख 96 हजार 711 रुपये के प्राक्कलन से छह पुलों का निर्माण हुआ है. लेकिन रानी पुल के निर्माण में फंसे पेंच के कारण इस सड़क का संपर्क आज भी जिला मुख्यालय से टूटा हुआ है.

हालांकि जिले में 12 अगस्त को आयी बाढ़ ने ऐसी तबाही मचायी कि बने पुलों के एप्रोच पथ बह गये. कई स्थानों पर सड़क भी टूट गया. हालांकि आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता यह कह रहे हैं कि इस पथ के निर्माण को लेकर सर्वे रिपोर्ट विभाग को सौंपी गयी है.

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री के सामने भी उठेगा यह मुद्दा
जानकारी अनुसार वर्ष 1974 में इस सड़क का निर्माण एक बार हुआ था. इसके बाद तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस ने भी इस सड़क का दौरा किया तो सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़े होने के कारण सड़क को अति महत्वपूर्ण बताते हुए इसके चौड़ीकरण की बात कही. लेकिन इसके बाद टुकड़ों में बने इस सड़क का कभी भी पूरी तरह से निर्माण नहीं हुआ. सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रविवार को पूर्णिया के दौरे पर पहुंच रहे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार के समक्ष एबीएम सिकटी पथ के निर्माण के अलावा रानी पुल के निर्माण में फंसे पेंच पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में उनकी बात मंत्री से दूरभाष पर हुई है. वे पूर्णिया भी जायेंगे. संभव होगा तो इस पुल के निरीक्षण के लिए मंत्री को एबीएम सिकटी पथ भी लायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें