अररिया : शहर के नहर घाट पर शुक्रवार को सुबह अर्घ्य देने अपने परिवार के साथ आया एक 14 वर्षीय बालक की पानी में डूब जाने से मौत हो गयी. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय मछुआरे की मदद से शव को बरामद किया. शव की पहचान शहर के ओमनगर वार्ड संख्या आठ के निवासी अशोक पासवान के पुत्र दिलीप पासवान के तौर पर की गयी.
शव बरामदगी के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भीड़ आक्रोशित हो उठी. सदर अस्पताल से लेकर जिला पदाधिकारी के आवास के सामने तक प्रशासनिक व्यवस्था के विरुद्ध नाराबाजी किया. शव को डीएम आवास के समीप रख कर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ केडी सिंह, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी सदल बल पहुंच कर आक्रोशितों को शांत कराया. तब आक्रोशित शव को लेकर घर चले गये.
कुछ ही देर बाद फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस बाबत नगर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी निरंजन शर्मा, अवर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार यादव, पुअनि दीपक चंद्र दास, पारितोष कुमार दास सहित टाइगर मोबाइल जवान मौजूद थे.