29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर्व के दौरान अररिया व जाेकीहाट प्रखंड में डूबने से दो की मौत

अररिया : शहर के नहर घाट पर शुक्रवार को सुबह अर्घ्य देने अपने परिवार के साथ आया एक 14 वर्षीय बालक की पानी में डूब जाने से मौत हो गयी. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय मछुआरे की मदद से शव को बरामद किया. शव की पहचान शहर के ओमनगर वार्ड संख्या आठ के निवासी अशोक […]

अररिया : शहर के नहर घाट पर शुक्रवार को सुबह अर्घ्य देने अपने परिवार के साथ आया एक 14 वर्षीय बालक की पानी में डूब जाने से मौत हो गयी. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय मछुआरे की मदद से शव को बरामद किया. शव की पहचान शहर के ओमनगर वार्ड संख्या आठ के निवासी अशोक पासवान के पुत्र दिलीप पासवान के तौर पर की गयी.

शव बरामदगी के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भीड़ आक्रोशित हो उठी. सदर अस्पताल से लेकर जिला पदाधिकारी के आवास के सामने तक प्रशासनिक व्यवस्था के विरुद्ध नाराबाजी किया. शव को डीएम आवास के समीप रख कर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ केडी सिंह, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी सदल बल पहुंच कर आक्रोशितों को शांत कराया. तब आक्रोशित शव को लेकर घर चले गये.

कुछ ही देर बाद फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस बाबत नगर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी निरंजन शर्मा, अवर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार यादव, पुअनि दीपक चंद्र दास, पारितोष कुमार दास सहित टाइगर मोबाइल जवान मौजूद थे.

जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में शुक्रवार की सुबह तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. गांव के ही अशोक कुमार झा ने बताया कि मृतक युवक नीरज कुमार पिता श्याम कुमार रजक शुक्रवार की सुबह छठ पर्व को लेकर गांव स्थित तालाब में गया था. जहां नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. जब गांव के लोग आये तो देखा कि नीरज का शव पानी में तैर रहा है. हालांकि लोग उसे तत्क्षण रेफरल अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अशोक झा ने बताया कि नीरज इंटर का छात्र था. उनके पिता श्याम कुमार रजक रेफरल अस्पताल में चतुर्थवर्गीय कर्मी हैं. नीरज की मौत से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं आस्था के इस पर्व पर एक युवक की मौत से गांव के लोग मर्माहत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें