दुखद . घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर
Advertisement
दो दर्जन आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी
दुखद . घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर मेघू टोला में एक बेबस महिला पर दो दर्जन लोगों ने कहर बरपाया था ़ उसे डायन बता कर पीड़िता के नग्न शरीर को गरम रड से जख्मी आरोपितों ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था ़ रानीगंज : सामाजिक […]
मेघू टोला में एक बेबस महिला पर दो दर्जन लोगों ने कहर बरपाया था ़ उसे
डायन बता कर पीड़िता के नग्न शरीर को गरम रड से जख्मी आरोपितों ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था ़
रानीगंज : सामाजिक बंदिश के नाम पर बरबन्ना पंचायत के मेघू टोला मदनपुर वार्ड संख्या तीन में एक बेबस महिला की न केवल लज्जा भंग की गयी. बल्कि डायन बता कर शारीरिक प्रताड़ना की सारी हदे पार कर दी गयी. इस मामले में पीड़िता के पति के आवेदन पर दो दर्जन लोगों के विरुद्ध रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि दो दर्जन लोगों ने नाजायज मजमा बना कर पीड़ित महिला के नग्न शरीर पर गरम सलाखों से जगह-जगह गहरे जख्म बना दिया. इतना करने के बाद भी खूंटे में पीड़िता को बांध कर निर्मम हत्या की सुनियोजित साजिश को अंजाम दिये जाने की पूरी तैयारी हो रही थी. लेकिन सूचना पर पहुंचे रानीगंज पुलिस पदाधिकारियों ने पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करा कर रेफरल अस्पताल पहुंचा
या. फिलहाल गंभीर स्थिति के बीच सदर अस्पताल पूर्णिया में पीड़िता इलाजरत है. घटना के तीन दिन बाद भी पीड़िता के साथ ही परिजन के बीच दहशत का माहौल है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. लेकिन इस मामले में अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
मालूम हो कि 19 अक्तूबर की रात्रि एक तरफ जहां दीपावली की खुशी मनाने में क्षेत्र के लोग मगन थे. वहीं दूसरी तरफ बरबन्ना पंचायत के मेघू टोला वार्ड संख्या तीन निवासी नारायण बेसरा की पत्नी मीना देवी पर गांव के ही मंजू मूर्मू, मंगलु मुर्मू, अनिल मुर्मू, आनंद मुर्मू, मनोज हेंब्रम व सकलदेव मुर्मू सहित दो दर्जन ग्रामीण एकजूट होकर कहर बरपा रहे थे. डायन बता कर मीना देवी को पहले आरोपियों ने मार-मार कर अधमरा कर दिया.
इसके बाद पीड़िता को निर्वस्त्र कर गरम लोहा के रड से जगह-जगह शरीर को जख्मी कर दिया. मामले को लेकर पीड़िता के पति नारायण बेसरा के आवेदन पर 20 अक्तूबर को रानीगंज थाना में कांड संख्या 394/17 दर्ज की गयी है. रानीगंज रेफरल अस्पताल से रेफर होने के बाद चिंताजनक स्थिति में पीड़िता को परिजनों ने सदर अस्पताल पूर्णिया में भरती कराया है.
घटना के बाद से ही सभी आरोपी अपने-अपने घर से फरार हैं. थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने कहा कि मामले की गंभीरता को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. जल्द ही मामले के सभी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लेने की बात थानाध्यक्ष ने कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement