29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएचआइ की लापरवाही से एनएच पर बना गड्ढा दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण

अररिया : एनएचआइ के कार्यरत एजेंसी द्वारा कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर मुख्य पार्षद ने आक्रोश व्यक्त किया है. गुरुवार को मुआयना के क्रम में मुख्य पार्षद संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास एनएच 327 ई पर खोदे गये गड्ढे के पास पहुंचे तो उनका आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने कहा कई दिनों से लोगों […]

अररिया : एनएचआइ के कार्यरत एजेंसी द्वारा कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर मुख्य पार्षद ने आक्रोश व्यक्त किया है. गुरुवार को मुआयना के क्रम में मुख्य पार्षद संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास एनएच 327 ई पर खोदे गये गड्ढे के पास पहुंचे तो उनका आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने कहा कई दिनों से लोगों की शिकायत मिल रही थी कि एनएच 327 ई के किनारे बन रहे नाले की खुदाई कार्यरत एजेंसी द्वारा की गयी है. जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है. एक तो गड्ढा खोदे जाने के बाद कई दिनों से इस पर कोई काम नहीं किया जा रहा है.
दूसरी तरफ सड़क सुरक्षा के मापदंडों का भी पालन एजेंसी द्वारा नहीं किया जा रहा है. किसी भी प्रकार का बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. रात के समय अंधेरे में यात्री इस गड्ढे में गिर सकते हैं. उन्होंने इसके लिए एनएचआइ के अधिकारियों को दूरभाष पर अवगत भी कराया है. बावजूद कार्रवाई तक नहीं होना लापरवाही को दर्शा रहा है.
शहर के बीचों बीच एनएचआइ के अर्द्धनिर्मित नाला में कई माह से पानी जमा है. गंदे पानी से दुर्गंध आ रहा है. एनएचआइ को पत्र देकर कई बार अवगत कराते हुए नाला में जमे पानी को निकालने का अनुरोध भी किया गया है. बावजूद विभाग उदासीन है. अगर एनएचआइ जल्द ही अपने व्यवहार में तब्दीली नहीं लाता है तो नप प्रशासन कड़ी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा. उनके साथ कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, पार्षद सुमीत ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि बबलू मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें